[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

कुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचाशिक्षक मणिनाथ पाठक सिर्फ शिक्षक नहीं थे बल्कि वे समाज के एक कुशल नैतिक मार्गदर्शक भी थे: शिक्षकगण
बिहारराज्यरोहतास

परमानंदपूरी कुटी धाम परमेश्वरपुर मालियाबाग में भरत शर्मा व्यास ने बहाई भक्ती गीतों की सरिता

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ ( रोहतास ) परमानंद पूरी कुटी धाम मालियाबाग में शरद पूर्णिमा के अवसर पर भजन संध्या का आयोजन किया गया।

इस से पूर्व श्री श्री 1008 श्री महेश्वर दास त्यागी से महाराज ने अपने भक्तों को प्रवचन के माध्यम से गुरु के प्रति आस्था और श्रद्धा रखने को कहा।भोजपुरी सम्राट भरत शर्मा व्यास ने भक्ति गीतो की सरिता से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।

पत्रकारों से बातचीत करते हुए ने भरत शर्मा व्यास ने वर्तमान समय में भोजपुरी में फैली अश्लीलता को लेकर काफी चिंतित दिखे।उन्होंने कहा कि वे 48 वर्षों से भोजपुरी की सेवा में लगे हैं और लोक गायिकी को सब कुछ समर्पित कर दिया है।

लेकिन हाल के दिनों में जिस तरह जल्द से जल्द प्रसिद्धि पाने के लिए लोग अश्लील गीतों का सहारा ले रहे हैं, वह बहुत दुखी करता है।

भरत शर्मा ने उन लोगों पर तंज कसा, जो भोजपुरी में अश्लील गीतों के जरिए खुद को स्टार, सुपरस्टार, जुबली स्टार जैसे उपनाम देते रहते हैं।

उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग इन अश्लील गीतों के जरिए प्रसिद्धि पाने में जुटे हैं, उनका भोजपुरी भाषा संस्कृति से कोई लेना देना नहीं है।

वहीं भोजपुरी गायक एस के डी राज,लालबाबू शर्मा,शंभू शरण, सीमा गुप्ता,लवली गुप्ता,रिया गुप्ता, अक्षरा गुप्ता, कृष्णा वासुदेव, देशी दीपकvने गुरु महिमा भजनों की प्रस्तुति दी।। मंच का संचालन गोल्डन प्रिय ने किया। वहीं सभी कार्यक्रम उपेन्द्र बाबा के मार्गदर्शन में हुआ।

Check Also
Close