Monday 17/ 03/ 2025 

Dainik Live News24
सीओ पर अवैध उगाही का आरोप: विधायक ने मंत्री से की शिकायत, जांच का आदेशजन सुराज का जन संवाद कार्यक्रम आयोजित, संगठन का हुआ विस्तारमोहनपुर के वरिष्ठ समाजसेवी के तेरहवीं पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजनतीन दिनों तक चलने वाला होली महापर्व का समापनबाबा झुमराज स्थान बटिया स्थित गोंती नदी में जेसीबी मशीन से कराया जा रहा पैयजल उपलब्धतौलिक साहू समाज का बैठक हुआ आयोजन, कई मुद्दों पर हुई चर्चा ….बाबा झुमराज स्थान बटिया में अनोखा होली मिलन समारोह आयोजित कर लोगों को किया गया सम्मानितहोली, प्रेम, भाईचारा और बसंत ऋतु के आगमन का प्रतीक है:- राजेन्द्र सिंहबरनवाल नव युवक संघ बटिया के द्वारा धुमधाम से मनाया गया होली मिलन समारोह दिनारा प्रखंड के ग्राम पंजरी में आयोजित होली मिलन समारोह में भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने की शिरकत
देशबिहारराज्यरोहतास

भलुनी धाम में पर्यटन की असीम संभावनाएं:- धर्मेंद्र चौधरी

रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दिनारा/दावथ (रोहतास): भलुनी धाम में पर्यटन की असीम संभावनाएं, फिर भी यह उपेक्षित है। लोगों का मानना है की सच्चे मन से जो मांगा जाये माता रानी उनकी मुराद अवश्य पूरी करती हैं।

लेकिन सरकार व प्रशासन के नजर से उपेक्षित यह विख्यात धाम पर्यटन की असीम संभावनाओं के बाद भी विकास से मरहूम है।

ये बातें पत्रकारों से बातचीत के दौरान भलूनीधाम में दर्शन पूजन करने आए नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन सह राजद नेता धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा।

आगे उन्होंने कहा कि भलुनी धाम को पर्यटन स्थल के रुप में विकसित करने का मांग मै बिहार के मुख्यमंत्री मंत्री नीतीश कुमार से करूंगा। यहां पर्यटन की काफी संभावना है। बचे हुए हुए वन क्षेत्र की चार दिवारी करा के इसे अभ्यारण भी बनाया जा सकता है।

बताते चले 

भलुनी धाम अति प्राचीन मंदिरों में से एक है, यहां पर प्रतिवर्ष लाखों श्रद्धालु आते हैं और भलुनी भवानी का दर्शन करते हैं। इस मंदिर का उल्लेख श्रीमद् देवी भागवत एवं वाल्मीकि रामायण में भी मिलता है।

Check Also
Close