
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सदर प्रखंड क्षेत्र के हरला निवासी पवन बिंद को विकासशील इंसान पार्टी का नया जिलाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । जानकारी देते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष सहनी ने बताया कि उन्हें यह जिम्मेदारी पार्टी के संरक्षक सह पूर्व मंत्री मुकेश सहनी के निर्देश पर दी गई है।
वे विगत 10 वर्षों से अधिक समय से लोगों के बीच सामाजिक रूप से काफी सजग हैं । संगठन के प्रति उनके लगाव , जुझारूपन और कर्मठता को देखते हुए उन्हें यह दायित्व सौंपा गया है ।
उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि नवमनोनीत जिलाध्यक्ष संगठन के नीतियों और सिद्धांतों को जन-जन तक पहुंचाने का काम करेंगे।
साथ ही अधिक से अधिक लोगों को संगठन से जोड़कर उसे मजबूत बनाने का काम करेंगे । जिलाध्यक्ष पवन बिंद ने कहा कि हर हाल में संगठन को लोगों तक पहुंचाने के लिए ठोस कदम उठाया जाएगा ।
इधर पवन सिंह को जिला अध्यक्ष बनाये जाने पर बधाई देने, मृत्युंजय बिंद, मुनीलाल बिंद समेत दर्जनों लोग शामिल हैं ।