Tuesday 22/ 10/ 2024 

Dainik Live News24
बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजनअखण्ड सौभाग्य के लिए महिलाओं ने करवा चौथ का रखा व्रतखेल अनुशासन का महत्व को बढ़ाता है:- मनोज सिंह यादव जिला अध्यक्ष बीएसपीशहाबगंज पुलिस ने 34 साल पुराने मामले में पकड़ा, कोर्ट ने दे दी तुरंत जमानतविनय कुमार दरोगा ने आत्मदाह करने का लिया निर्णयIMD Alert: मानसून विदा, ठंड की दस्तक, आंधी-तूफान और तेज बारिश की संभावनाजन शिक्षण संस्थान वंचित अरवल द्वारा हेल्पर इलेक्ट्रिकल टेक्निशियन तथा असिस्टेंट ड्रेस मेकर परीक्षा संपन्न…विकासशील इंसान पार्टी के जिलाध्यक्ष बने पवन बिंद को लोगों ने दी बधाईलेट्स इंस्पायर बिहार के जिला मुख्य समन्वयक बने डा.विभूति भूषणइंडो नेपाल बार्डर सड़क निर्माण में आये अवरोध को किया गया दूर, निर्माण कार्य शुरू 
बिहारराज्यरोहतास

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं के तहत खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास)बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत प्रोजेक्ट बालिका प्लस टू विद्यालय दावथ में खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।

जिसमें छात्राओं द्वारा क्रिकेट मैच में शानदार प्रदर्शन किया गया पहले टॉस जीतकर सक्सेस गर्ल्स टीम के कप्तान शिफा सिद्दीकी ने बैटिंग का निर्णय लिया। पहले बैटिंग करते 8ओवर में 33 रन बनाया।

जीत के लिए 34 रन का लक्ष्य दिया। लक्ष्मी सुपर गर्ल्स की टीम ने सातवे ओवर लक्ष्य हासिल कर दो विकेट से जीत हासिल किया।

विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर पुरस्कृत किया गया एवं सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार दिया गया ।अंपायर के रूप में श्री अजीत कुमार मौर्य एवं अजय कुमार शिक्षक थे।

कंमेट्री शिक्षक धर्मेंद्र कुमार सुधांशु के द्वारा किया गया। क्रिकेट मैच का उद्घाटन प्रधानाध्यापक कौशलेश कुमार ने किया एवं दोनों टीमों को प्रधानाध्यापक एवं सभी शिक्षकों द्वारा पुरस्कृत किया गया।

मौक पर अभिषेक कुमार, रीना कुमारी, पूनम कुमारी, सर्वज्ञ कुमार तिवारी, रमाकांत प्रसाद, सरिता सौरव, महेश राम, शाश्वत, उत्तम तिवारी, वर्षा बिजलानी, दिव्य शंकर कुमार उपस्थित थे।

 मैन ऑफ द सीरीज रेशमी कुमारी, मैन ऑफ़ द मैच -शिफा सिद्दीकी को दिया गया।

Check Also
Close