[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
Crime Newsबिहारराज्यरोहतास

विदेशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): दावथ थाना क्षेत्र के एन एच 319 पर सेमरी मोड के समीप शनिवार की दोपहर गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने 148 बोतल अंग्रेजी शराब एक कार के साथ चार तस्कर को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि मद्य निषेध इकाई पटना के द्वारा प्राप्त सूचना के आलोक में दिव्या गस्ती पर निकले थाना के एएस आई अमरजीत प्रसाद ने पुलिस बल के साथ थाना क्षेत्र के सेमरी मोड के समीप एन एच 319 पर परस्थुआ की ओर से आ रहे।

एक सिल्वर रंग का डसटन कार वाहन संख्या BR 01PK 0590 को रोका ओर जांच शुरू किया तो उसके डिक्की, सीएनजी सिलेंडर, बोनट सहित सभी सीटों के अंदर छिपाकर रखे रॉयल स्टेज 750ML का कुल 122पीस,

रॉयल स्टेज 180एमएल का कुल 148 बोतल शराब कुल मात्रा 118 लीटर के साथ हरियाणा के झज्जर जिला के शंकर गार्डन निवासी राजेश कुमार, हरियाणा के बुपनिया बादली निवासी अमित कुमार, बिहार मुजफ्फरपुर जिला के धर्मपुरा गांव निवासी अजय कुमार ,

सीतामढ़ी जिला के निपनी निवासी रंजीत उर्फ पिंटू सहनी को गिरफ्तार कर थाने लाकर चारों तस्कर के विरुद्ध मध्य निषेध अधिनियम के धाराओं के बाद प्राथमिक की दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

Check Also
Close