
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): दावथ प्रखंड क्षेत्र के मलियाबाग सेमरी में रविवार को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सीपीआई का दो दिवसीय प्रशिक्षण हुआ सम्पन्न।
कार्यक्रम की अध्यक्षता किए कॉमरेड रघुनाथ सिंह ने बताया कि दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ शनिवार को रोहतास जिला परिषद की बैठक से की गई।
जिसमें जिला सचिव का0 ब्रजमोहन सिंह उपस्थित रहे जिला सह सचिव का0 धर्मेन्द्र कुमार सिंह ने गत कार्यों की रिपोर्ट पेश की जिस में कुछ संशोधन के बाद सर्वसम्मति से रिपोर्ट को पारित किया गया।
इसके बाद जिला का दो दिवसीय 26, 27 अक्टूबर 2024 पार्टी शिक्षा प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन का0 रविन्द्र नाथ राय द्वारा किया गया प्रथम सत्र की शुरुआत राज्य पार्टी कार्यकारिणी के सदस्य का0 सुरेन्द्र सौरभ द्वारा पार्टी संगठन एवं जन संगठन विषय पर चर्चा से शुरू की गई जिस में उन्होंने कहा की जनसंगठन पार्टी की रीढ़ है।
जनसंगठन से खड़ी हुई पार्टी सशक्त एवं चुस्त होती हैं समाज के सभी तबकों किसान, मजदुर, छात्र, बुद्धिजीवी,लेखक इन सभी का अपना – अपना जनसंगठन है।
इन्हीं तबकों के मेल से पार्टी संगठन का निर्णय होता है और ऐसी पार्टी समाज के सभी तबकों के हित सुनिश्चित करने के लिए एकजुट होकर आन्दोलन करती है जिससे समस्याओं का समाधान मिलता है इसलिए जनसंगठन के नेतृत्व कर्ता का जानकार होना जरूरी है।
प्रशिक्षण शिविर में जिला सह सचिव का0 रूपेश श्रीवास्तव, केशव प्रसाद सिंह,श्री राम राय, शाहबाज खान,अजय कुमार सिंह, महेंद्र प्रसाद गुप्ता, सुनील कुमार सिंह, प्रवीन प्रभाकर, कलामुदीन, भीम सिंह नरेन्द्र पासवान, रामचन्द्र राम, भोला सिंह, रामाकांत चौधरी, राजवंश सिंह, गौतम कुमार,
शिवमुरत राम,मो0 इमामुद्दीन अंसारी, सुदर्शन पासवान, राजेन्द्र सिंह, मुंद्रिका सिंह, भोला शर्मा,राम मूरत गिरी के साथ अन्य नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।