
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा थाना क्षेत्र के जयनगरा लख के पास नाहर में पार करते समय एक युवक की पानी में डूब जाने का खबर है।
घटना के संबंध में बताया जाता है कि सीसीरिता ओपी के जनगरा लख से नीचे डेहरी की शिवपुर गांव के सामने तीन मुहाने पर नहर में तैर कर पानी में पार करने समय एक युवक पानी में डूब गया। जिसकी पहचान कदवा गांव निवासी श्री निवास सिंह का पुत्र गजेंद्र पासवान के रूप में की गई।
इसकी सूचना बीडीओ अतुल गुप्ता व सीसीरीता ओपी विनोद कुमार को दी गई। मौके पर गोताखोर बुलाकर डूबने वाले को खोजबीन जारी है। बताया जाता है कि युवक नहर में तैर कर पार करने लगा।
इसी क्रम में पानी में डूब गया। कुछ महिलाएं ने देखा तो ग्रामीणों को सूचना दी। ग्रामीणों ने बीडीओ व ओपी अध्यक्ष को सूचना दिया। खबर लिखे जाने तक युवक का शब नही मिला था, गोताखोर द्वारो खोजबीने जारी है।