
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले एक माह पुर्व धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा गठित जमुई जिले के सोनो प्रखण्ड अंतर्गत बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदीर के नये कमेटी सदस्यों ने अपनी लेखा जोखा आनि आमद खर्च का ब्यौरा पारदर्शिता के साथ दिखाई हैं ।
कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री लललु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि आश्विन मास की द्वितीय पक्ष मे धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा हमे बाबा झुमराज मंदीर परिसर के अलावा बाबा झुमराज का पुजा अर्चना करने आने वाले सभी श्रदालुओं के लिए विशेष प्रकार की समुचित व्यवस्था की जायेगी ।
उन्होंने बताया कि कार्तिक मास में होने वाले हिंदुओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्व छठ महापर्व को लेकर बाबा झुमराज मंदीर मे बकरे की बलि चढ़ाने पर पुरी तरह प्रतिबंध लगा दी गई है , लिहाजा श्रदालुओं का आवागमन नहीं के बराबर है । जिस कारण मंदीर मे होने वाली आय का श्रोत भी बंद है ।
इसके बावजूद भी नंगे पड़े बाबा झुमराज मंदीर के प्रांगण मे टाइल्स लगाने का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है । श्री बरनवाल ने बताया कि कार्तिक मास की समाप्ति से पुर्व बाबा झुमराज मंदीर मे टाइल्स लगाने का कार्य पुरा कर लिया जायेगा ।
उपाध्यक्ष श्री आशीष कुमार बरनवाल ने बताया कि अगहन मास के शुभारंभ से पूर्व यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की समुचित व्यवस्था कर दी जायेगी ।
श्री आशीष ने आगे बताया कि नये कमेटी के सदस्यों द्वारा यात्रियों में खासकर महिलाओं के लिए सबसे पहले कपड़े बदलने के लिए एक दर्जन से अधिक कमरे का निर्माण कराया जायेगा, जहाँ पर सभी माताओं ओर बहने स्नान के बाद वस्त्र बदल सकेंगे ।
वहीं सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदीर के चारों ओर सुसज्जित लाइटिंग के साथ सीसीटीवी कैमरे की समुचित व्यवस्था की जायेगी।
जिसमें सभी श्रदालुओं के अलावा आम जन कैमरे की निगरानी में रहेगी । ताकि मंदीर परिसर में श्रदालुओं के साथ होने वाली किसी भी प्रकार की कठिनाइयों से कमेटी के सदस्यों द्वारा निपटा जा सके ।
ज्ञात हो कि पिछले 15 वर्षों पुर्व से धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा गठित पुराने कमेटी सदस्यों के द्वारा आज तक बाबा मंदीर मे होने वाली आमद खर्च का ब्यौरा दिखाने में असमर्थता जताई , लेकिन नये कमेटी सदस्यों के आगमन के साथ ही आमद खर्च का ब्यौरा सबों के समक्ष पारदर्शिता के साथ रखा जा रहा है जो बाबा मंदीर की विकास के लिए एक बहुत अहम बात है ।
कोषाध्यक्ष श्री लललु प्रसाद बरनवाल के द्वारा पिछले 02 अकतूबर से 30 अकतूबर तक कुल 88 हजार 07 सो 48 रुपये की आमदनी होने का हिसाब आमजनों के बीच जग जाहिर कर दी है ।