
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): प्रखण्ड क्षेत्र के राम प्यार सिंह उच्च विद्यालय कवई मे पद स्थापित शिक्षक बिमलेश कुमार एवं कमलेश कुमार का बीपीएससी द्वारा आयोजित प्रधान शिक्षक की परीक्षा मे सफलता प्राप्त करने पर
प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार सिंह ने बधाई देते हुए कहा कि दोनों शिक्षक काफी मिलनसार थे। बच्चे से काफी प्रेम करते थे, हर कार्य क्रम में बढ़ चढ़कर भाग लेते थे।
वहीं शिक्षक प्रेम प्रकाश , फूल बाबू प्रसाद से सहित कई शिक्षक शिक्षिकाओं ने बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।