
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार की देर रात सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर एन एच 333 पर बटिया थाना क्षेत्र अंतर्गत घने वृक्ष ओर काफी टेढ़े मेढ़े राहों से भरा घने जंगलों के पहली मोड़ पर एक सायकिल सवार को बचाने के क्रम में मधुपुर से चावल लेकर जमुई जा रहे।
एक 10 चक्का ट्रक वाहन संख्या जे0 एच0 जीरो वन ए0 जे0 8111 तकरीबन 20 फीट नीचे गहरी खाई में जा गिरा , जिससे ट्रक चालक सह मालिक जमुई निवासी भीम सिंह बाल बाल बच गए । इधर ट्रक वाहन पर लदा चावल इधर उधर बिखेर गया और ट्रक वाहन भी बुरी तरह छतिग्रस्त हो गया ।
दुर्घटना की सुचना बटिया थाना की पुलिस को मिलने से पुर्व ही बिखरा पड़ा तकरीबन 70 पाकेट चावल स्थानीय लोगों द्वारा लुट लिया गया है ।
हांलाकि वाहन मालिक ने बिखरे पड़े चावल को एक ट्रेक्टर की मदद से सुरक्षित स्थान पर ले गए । शैष बचे चावल को मंगलवार की सुबह अन्य वाहनों पर लोडिंग कर ले जाया गया है ।
ट्रक चालक सह ट्रक औनर जमुई निवासी भीम सिंह ने बताया कि स्थानीय थाना बटिया की पुलिस का काफी सहयोग हमे मिली है अन्यथा ट्रक मे भरा सभी चावल लुटा गया होता ।
इधर ट्रक चालक ने अपनी तत्परता दिखाते हुए चावल लुटकर भाग रहे एक युवक को खदेड़कर पकड़ लिया ओर बटिया थाना की पुलिस के हवाले कर दिया ।