
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोमवार को सोनो पुलिस ने अपने घर से खोकर भटक चुकी एक पांच वर्षिय बच्ची को परिजनों के हवाले कर दिया है ।
सोनो थाना अध्यक्ष दिनानाथ सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि मुझे सुचना मिली थी कि सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत भीठरा गाँव के समिप एक पांच वर्षिय बच्ची भटककर आ गई है ।
सुचना मिलते ही अपने जवानों के साथ फोरन भिठरा गाँव पहुंचे और भटक रही बच्ची के संबंध में तत्काल जांच एवं इसकी सुचना प्राप्त की।
तत्पश्चात उचित पहचान के बाद भटक रही बच्ची को झाझा थाना क्षेत्र के सोहजाना गाँव निवासी उसके माता पिता को सुपुर्द कर दिया गया है ।