
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा प्रखंड के सभी घाटों का निरीक्षण एसडीएम आशुतोष कुमार ने मंगलवार को किया। निरीक्षण के दौरान एसडीएम आशुतोष कुमार, एवं डीएसपी वैभव कुमार बीडीओ अतुल कुमार गुप्ता सीओं मकसूदन चौरसिया थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालाकार सहित सभी पदाधिकारियों ने छठ घाट की अच्छी तरह साफ सफाई, वैरिकेडिग, प्रकाश की व्यवस्था, विधि व्यवस्था का मुआयना किया।
छठ घाट आदि का निरीक्षण कर उन्होंने बेहतर साफ-सफाई व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा। घाटों पर बांस से बैरिकेडिग करने के लिए कहा गया। सभी घाटों पर लाइट की व्यवस्था सुनिश्चित करने
की बात कही। वही एसडीएम ने कहा कि छठ व्रतियों को किसी प्रकार की परेशानी या दिक्कत नहीं होनी चाहिए। घाट पर लगभग सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करायी जा रही है।
रास्तों की भराई, रौशनी, पानी, शेड, कंट्रोल रूम, कपड़े बदलने के लिए केबिन, ध्वनि सहित अन्य काम को युद्ध स्तर पर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रशासनिक पहल, आम राय और सुझाव से इस साल बेहतर व्यवस्था की जा रही है।