Friday 08/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
छठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकातचकिया तहसील अंतर्गत आने वाले शिकारगंज के कुशही कस्बे स्थित बड़ा पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने नमन किया
बिहारराज्यरोहतास

छठ व्रतियों के बीच नगर अध्यक्ष धर्मेंद्र चौधरी ने नि:शुल्क फल और प्रसाद का किया वितरण

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): नगर पंचायत कोआथ के चेयरमैन धर्मेंद्र चौधरी की ओर से बुधवार को कोआथ बाजार, डीलीया, दावथ, सूरजपुरा, मालियाबाग, गंजभडसारा, भलूनीधाम, में हजारों छठ व्रतधारियों के बीच नि:शुल्क फल और प्रसाद का वितरण किया गया।

व्रतियों द्वारा सामूहिक छठ गीत गाकर कार्यक्रम की शुरुआत की गई।

धर्मेन्द्र चौधरी ने कहा- छठ व्रतधारियों के बीच सेवा करने से पुण्य की प्राप्ति होती है। वे बड़े सौभाग्यशाली होते हैं, जिन्हें सेवा करने का शुभ अवसर छठी मईया प्रदान करती हैं।

मैं बीस वर्षों से छठ व्रतियों के बीच निःशुल्क ,फल एवं पूजन सामग्री का वितरण कर रहा हूं। लोक आस्था के महापौर पर उन्होंने लोगों से निवेदन किया कि इस महापर्व को शांतिपूर्वक और सौहादपूर्ण तरीके से मनाई।

मौके पर,धनजी पटेल,मुन्ना पटेल,राकेश पटेल,कपिल पासवान,सोनू पाण्डेय,राजेश पटेल,बीरू चौधरी, मनीष पटेल, जोकर रवानी, सोनू,मोनू,सूरज,आजाद,मुख्तार, सहित कई लोग मौजूद थे।

Check Also
Close