सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल
::-लोक आस्था का महापर्व छठ के दौरान लेट्स इंस्पायर बिहार के तत्वावधान में जे बी फ्लेक्स एंड आल प्रिंटिंग प्रेस सर्वजन कल्याण सेवा समिति और सिंह फार्मा के सहयोग से खैरा प्रखंड के निजुआरा महादलित टोला में छठव्रतियों के बीच नारियल का वितरण किया गया ।
समाजसेवी डा0 विभूति भूषण ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ हमारे देश की सभ्यता और संस्कृति से जुड़ा हुआ है । वर्तमान समय में बिहार , झारखंड और उत्तर प्रदेश के अलावा अलग – अलग प्रांत के लोगों द्वारा भी छठ का त्यौहार मनाया जाने लगा है ।
यह त्यौहार अनेकता में एकता को परिभाषित करता है और सभी लोगों को एकसूत्र में बांधने का काम करता है । विदेश में रहने वाले भारतवासी लोगों के द्वारा भी यह त्यौहार मनाया जाने लगा है ।
उन्होंने कहा कि इस त्यौहार के दौरान नियम , निष्ठा और शुद्धता के साथ चार दिनों तक उपवास रखकर छठव्रतियों द्वारा भगवान भास्कर की आराधना की जाती है
। इसलिए हम सबों को इस त्यौहार को अपने परिवार के लोगों के साथ ही मनाना चाहिए ।
इस मौके पर अभिषेक कुमार झा , विकास आनंद , पंकज कुमार सिंह , लाली सिंह , शुभम सिंह , राबिन कुमार सहित दर्जनों ग्रामीण मौजूद थे ।