Friday 08/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
छठ महापर्व समापन के साथ कार्तिक उध्यापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ कलश यात्रा के साथ का शुभारंभउदीयमान सूर्य के अर्ध्य के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व का हुआ समापनसूर्य मंदिर कमेटी ने नगर पंचायत के अधिकारियों पर लगाया घोटाले का आरोपउदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के बाद चार दिवसीय महापर्व छठ का समापनबिहार राज्य भारत स्काउट और गाइड जिला अरवल का मनाया गया 75 स्थापना दिवसउदियमान सुर्य को अर्घ्य अर्पित के साथ चार दिवशिय छठ महापर्व समापनसूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठउदीयमान सूर्य को अ‌र्घ्य अर्पित करने के साथ ही संपन्न हुआ लोक आस्था का महापर्व छठजमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकातचकिया तहसील अंतर्गत आने वाले शिकारगंज के कुशही कस्बे स्थित बड़ा पोखरा पर डूबते सूर्य को अर्ध्य देकर महिलाओं ने नमन किया
जमुईबिहारराज्य

जमुई डीएम अभिलाषा शर्मा ने भोर के चार बजे कई छठ घाटों पर जाकर, छठ व्रतियों से की मुलाकात

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने जिले में लोक आस्था के छठ महापर्व पर आवश्यक व्यवस्थाओं को लेकर जिले के विभिन्न घाटों में श्रद्धालुओं से बात किया।

जिलाधिकारी अभिलाषा ने विभिन्न घाटों में प्रकाश के लिए लगाये गए लाइट की व्यवस्था, छठ घाटों पर साफ-सफाई, सुरक्षा के दृष्टि से लगे सीसीटीवी कैमरे तथा महिलाओं के लिए बनाये गए चेंजिंग रूम इत्यादि की व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी ने सुरक्षा की दृष्टिकोण से संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी/ स्टैटिक दंडाधिकारी को आवश्यक निर्देश दिये।

नदी में अर्घ्य के दौरान कोई डूबने की घटना न हो इसके लिए विशेष ध्यान रखने को कहा तथा आपदा मित्रों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया।

निरीक्षण के दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी जमुई, अंचलाधिकारी जमुई समेत संबंधित पदाधिकारी तथा विभिन्न घाटों पर प्रतिनियुक्त स्टैटिक दंडाधिकारी मौजूद रहे।

Check Also
Close