Tuesday 11/ 11/ 2025 

Dainik Live News24
दिल्ली धमाके के बाद हाई अलर्ट पर बिहार, मतदान से पहले सुरक्षा एजेंसियों ने संभाली कमानसैंड आर्टिस्ट मधुरेंद्र ने अनोखी सैंड आर्ट से की मतदाताओं से वोट करने की अपीललालकिला कार धमाका में आतंकी साजिश, मृतकों की संख्या बढ़कर 11 हुई, घायलों की स्थिति नाजुकपूर्वी चंपारण जिला के सभी 4095 मतदान केंद्रों पर केंद्रीय अर्ध सैनिक बलों की रहेगी तैनातीबिहार में थम गया प्रचार का शोर, 11 नंवबर को 122 सीटों पर मतदानबिहार विधानसभा चुनाव: 11 नवंबर को होने वाली मतदान को लेकर डीएम के निर्देश पर निकला गया कैंडल मार्च जवानों की समस्याओं को लेकर पूर्व सैनिकों ने किया बैठकमरीजों की दवाओं के लिए पैसे देने में फेल है डबल इंजन सरकार, बाबा कीनाराम मेडिकल कॉलेज में दवाओं का संकट गहरायाचंदौली में मतदाता सूची शुद्ध करने के लिए SIR अभियान तेज, इस तरह को हो रहा कामन्यायालय से जारी वारंट पर फरार आरोपी राम सेवक गिरफ्तार
बिहारराज्यरोहतास

कलयुग में राम नाम ही मुक्ति का एकमात्र आधार:- लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ (रोहतास): प्रखंड क्षेत्र के बिठवा गांव के सर्वेश्वर धाम में लक्ष्मी प्रपन्ना जीयर स्वामी जी महाराज के शिष्य लक्ष्मी नारायण स्वामी जी महाराज ने प्रवचन के दौरान श्री राम के नाम की महिमा का वर्णन किया गया।

इस अवसर पर श्री लक्ष्मी नारायण जी ने रामचरित मानस के दोहे कलयुग केवल नाम अधारा,सुमिर सुमिर नर उतरा ही पारा, के अर्थ को बताते हुए कहा कि गोस्वामीजी ने कहा है कि कलयुग में केवल श्रीराम के नाम से ही मोक्ष की प्राप्ति हो जाती है।

यहां सघन आधार था वही कलयुग में मात्र राम नाम की महिमा जपने से ही अपने जीवन के उद्देश्य को साकार किया जा सकता है।

जो सच्चे मन से प्रभु का नाम जप लेता है। उसके जीवन की नैया हर मझधार से निकल शांतिपूर्वक आगे बढ़ने लगती है।

उन्होंने कहा कि नाम की महिमा हर युग में महान रही है चाहे नाम प्रह्लाद ने लिया हो चाहे शबरी ने या द्राेपदी सुदामा ने या तुलसी जैसे कितने ही भक्तों ने नाम को सहारा लेकर अपनी नैया को पार लगाया है।

उन्होंने कहा कि कलयुग में श्री राम नाम की महिमा अपार है इसके जाप मात्र से ही मनुष्य अपनी मुक्ति का मार्ग प्रशस्त कर सकता है।जो मनुष्य भौतिक सुख सुविधाओं में लीन होकर ईश्वर को भूल जाता है।उसे अंत में पछताना पड़ता है।

उन्होंने भगवान श्री राम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि श्रीराम प्रातः उठकर अपने माता-पिता व गुरुओं के चरण स्पर्श करते थे।

पिता के कहने पर राजपाट त्याग कर ऋषि मुनियों के सानिध्य में चले गए।उन्होंने अपने जीवन में मर्जदा का पालन किया।

इसीलिए वे मर्यादा पुरुषोत्तम भी कहलाये। इस अवसर पर कथा का रसास्वादन करने के लिये सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।

Check Also
Close