
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
सदर प्रखंड के जमुआवां निवासी, सह मांदिल संकुल अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय महादेव विगहा के प्रधानाध्यापक राजबल्लभ दास जी के 42 वर्षीय पत्नी स्व० रामरती देवी जी की अचानक आसमयिक मौत दिनांक 8 नवंबर 2024 को हो गई, जो बहुत ही दु:खद घटना है , एवं इनके घर, परिवार और समाज में अपूरणीय क्षति हुई है ।
वही आज दिनांक 11 नवंबर 2024 को मध्य विद्यालय मांदिल में शोक संवेदना प्रकट करते हुए, दो मिनट के मौन रखकर स्व० रामरती देवी जी के दिवंगत आत्मा की शांति के लिए तथागत बुद्ध से प्रार्थना की गई।
शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में एससी/ एसटी कर्मचारी संघ जहानाबाद के जिला अध्यक्ष डॉ अरविंद चौधरी (प्रधानाध्यापक), सहायक शिक्षक अरुण कुमार सिंह ,रानी अर्पणा ,शीला कुमारी, कुमारी चित्रांगदा, अखिलेश प्रसाद सिंह ,ऋषिकांत कुमार, कुमार नवनीत, गंगा पासवान सेमत समस्त विद्यालय परिवार।