
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
कृषि विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं तथा जिले को प्राप्त लक्ष्य को प्रखंडवार विखंडित करते हुए प्रखंड/पंचायत स्तर पर कार्यरत प्रसार पदाधिकारियों/कर्मियों को जानकारी उपलब्ध कराया गया।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन राजेश कुमार, उप निदेशक सूचना, बिहार, पटना श्री सुमित कुमार, उप विकास आयुक्त, जमुई, श्री ब्रजेश कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी-सह-परियोजना निदेशक, आत्मा,
जमुई, किसान श्री एवं प्लान्ट जीनोम सेवर पुरुस्कार अर्जुन मंडल, वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र जमुई एवं जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के द्वारा संयुक्त रुप से दीप प्रज्ववलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया।
उप निदेशक (शष्य) सूचना, बिहार, पटना के द्वारा जिलास्तरीय कार्यशाला के माध्यम से सचिव, कृषि विभाग, बिहार के मार्गदर्शन में चलाई जा रही रबी 2024 के योजनाओं में दलहन और तेलहन के क्षेत्र विस्तार एवं चद्यान के क्षेत्र में “गाँव की बागवानी
हमारे गौरव की कहानी पर कलस्टर के माध्यम से किसानों को ज्यादा से ज्यादा भागीदारी एवं लाभ ही इसके बारे में जानकारी दी गई। जिलास्तरीय कार्यशाला के माध्यम से कृषि विभाग के प्रसार कर्मियों को निम्न निदेश दिये गए।
श्री सुमित कुमार, उप विकास आयुक्त, जमुई के द्वारा निदेश दिया गया कि सभी प्रसार कर्मी किसानों को जलवायु के अनुकूल खेती करने के लिए प्रोत्साहित करें ताकि हमारे जमुई जिला के किसान सुदृढ एवं आत्मनिर्भर हो सकें।