
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
नई पिढ़ी के युवाओं मे अब जागरुकता देखी जा रही है । सोनो प्रखंड के कटावत गांव निवासी स्व: तितु रविदास की वृद्ध पत्नी जो बैहद गरीब हैं ।
लेकिन यह महिला पिछले 13 वर्षों पुर्व से लगातार कार्तिक स्नान करने के बाद उसे इसका समापन करने कार्तिक उधापन करने के लिए पर्याप्त पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी । जिसकी सुचना बटिया बाजार स्थित आदर्श युवा छठ पूजा समिति के लोगों को मिली ।
सुचना प्राप्ति के बाद समिति के लोगों ने उक्त महिला को कार्तिक उधापन सह साप्ताहिक ज्ञान महायज्ञ की विधिवत समापन के लिए कुल 6800 रुपये नगद एवं ठंड से बचने के लिए एक कंबल सोंपा ।
आदर्श युवा छठ पूजा समिति के सदस्यों मे बटिया बाजार निवासी महेंश बरनवाल , रामानंद साह , कुंदन बरनवाल ,
निखिल बरनवाल , गुंजन साह , रविंद्र पंडित , पवन कसेरा , अभिषेक बरनवाल , मौनु बरनवाल , बिकास बरनवाल , बिरेंद्र रजक , नीरज बरनवाल , दिवाकर सिंह , धीरज गुप्ता एवं पप्पू साह के द्वारा किया गया इस कार्य को क्ई बुद्धिजीवियों ने सराहनीय कदम बताया ।