Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईबिहारराज्य

बाबा झुमराज मंदीर मे फहरेगा ताज, 81 फीट उंची गुंबद निर्माण को ले मंत्री सुमित कुमार सिंह ने किया साढ़े पांच लाख रुपये डोनेशन

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

जमुई जिले के बटिया बाजार से सटे जंगली भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज का नव निर्मित मंदीर मे तकरीबन 81 फीट ऊंची गुंबद निर्माण के लिए विज्ञान एवं प्रावैद्दिकी मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा अपने निजी कोष से पांच लाख इक्यावन हजार रुपये डोनेशन दी गई है ।

इसकी जानकारी धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी के उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल एवं कोषाध्यक्ष श्री लालू प्रसाद बरनवाल ने संयुक्त रूप से दी ।

कोषाध्यक्ष श्री लालु प्रसाद बरनवाल ने बताया कि मंगलवार को धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी के सभी सदस्य जमुई जाकर मंत्री श्री सुमित कुमार सिंह से मिलकर गुंबद निर्माण को लेकर सहयोग करने की बात कही , जिस पर मंत्री श्री सिंह ने बिना देरी किये पांच लाख इक्यावन हजार रुपये का डोनेशन कर दी ।

इधर कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि मंत्री श्री सिंह के द्वारा किया गया डोनेशन से हम कमेटी सदस्यों का होशला ओर अधिक बढ़ गया है ।

लिहाजा बाबा मंदीर का निर्माण कार्य भव्य तरिके से किया जायेगा । उन्होंने आगे कहा कि बाबा झुमराज का मंदीर जमुई जिले में सबसे महत्वपूर्ण ओर अव्वल तरिके का होगा ।

उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल ने कहा कि जिस प्रकार लोगों द्वारा मंदीर निर्माण पर बढ चढकर डोनेशन दिया जा रहा है , वेसे मे मंदीर की विकास के अलावा मंदिर परिसर के समिप यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की जायेगी ।

सचिव श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि मंदीर परिषर की विकास के अलावा यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल , महिलाओं के लिए शौचालय ओर स्नानाघर सहित मंदीर के आसपास बसने वाले सभी दुकानों में शुद्ध पानी पहुंचाया जायेगा ।

इसके लिए पाताल बोरिंग के साथ नल लगाने की प्रक्रिया शुरू करने की दिशा में कदम उठा दी गई है ।

Check Also
Close