Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईबिहारराज्य

लखिसराय जिले में वांछित महिला नक्सली गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस कप्तान लखिसराय के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान ) के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लखिसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत जंगली छेत्रों के राजाघाट कोल , कानिमोह , शीतला कोड़ासी एवं घोघरघाटी आदि गांवों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया ।

छापेमारी के दौरान नक्सलियों को भोजन की व्यवस्था करने वाली एवं पुलिस मुवमेंट की खबर नक्सलियों को पहुंचाने वाली कजरा थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव निवासी बासुदेव कोड़ा उर्फ़ दहरु कोड़ा की पुत्री सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस अभियान के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि गिरफ्तार नक्सली सुग्गी कोड़ा पर चानन थाना में एक मामला कांड संख्या 33/13 एवं 34 / 13 दर्ज हैं।

उक्त कांड में दिनांक 13 जुन 2013 को समय सवा एक बजे के करीब धनबाद पटना इंटर सिटी एक्स्प्रेस ट्रेन को कुंदर हॉल्ट के समिप प्रेस पाइप को काटकर ट्रेन को रोकते हुए फायरिंग ओर बमबारी करते हुए हमला कर दिया और

रेल मार्ग रक्षी आरपीएफ के एक जवान सुकांत देवनाथ की गोली मारकर हत्या कर उसका हथियार लुटने , साथ ही एक अन्य अवर निरिक्षक कुमार अमित की भी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी ।

इसके अलावा बीच बचाव करने के दौरान एक यात्री पुर्णिया निवासी लखर इस्लाम की हत्या का आरोप गिरफ्तार नक्सली पर हैं।

आगे बताया गया है कि नक्सलियों ने घटना के बाद तीन हथियारों में एक AK 47 , दो इंसास राइफल एवं 230 चक्र गोली लुटने तथा एक रेलवे गार्ड सहित पांच अन्य यात्रियों को जख्मी करने का आरोप है ।

छापामारी अभियान में डी 16 विं बटालियन एस एस एस बी के जवान ओर कजरा थाना की पुलिस बल शामिल थे ।

Check Also
Close