[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष आयुष बंका के नेतृत्व में झाझा इकाई ने सुदूर देहातों में गरीबों के बीच किया कम्बल का वितरणकुण्डवा चैनपुर SSB के सब इंस्पेक्टर जितेंद्र कुमार के नेतृत्व में हुआ “बॉर्डर यूनिटी रन” का आयोजनGM छत्रसाल सिंह ने बख्तियारपुर, राजगीर, तिलैया, कोडरम, धनबाद, रेलखंडों का किया विंडो निरीक्षण।आपूर्ति पदाधिकारी का स्थानांतरण होने पर की गई विदाई सह सम्मान समारोहचालक सिपाही परीक्षा में फर्जी मजिस्ट्रेट बनकर सेंटर में घुसे सॉल्वर गैंग, एक परीक्षार्थी समेत चार गिरफ्तारदानापुर मंडल में नवंबर माह के टिकट जाँच अभियान में TTE, DY CIT, CIT ने रचा इतिहास, 43 करोड़ से भी ज्यादा का राजस्व रेल को दिया।जमुई चैंबर्स ऑफ कॉमर्स के नव निर्वाचित पदाधिकारियों, सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह में…..रेल भवन के लिए रेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव से डीएम अभिलाषा शर्मा के द्वारा भेजा अनुरोध पत्र बुनियादी साक्षरता परीक्षा हर्षोल्लास से हुई संपन्नचंदौली मुख्यालय में दिनदहाड़े स्नैचिंग की वारदात, राहगीर के गले से सोने का लॉकेट छीनकर भाग रहे चोर को भीड़ ने दबोचा
जमुईबिहारराज्य

लखिसराय जिले में वांछित महिला नक्सली गिरफ्तार

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पुलिस कप्तान लखिसराय के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक ( अभियान ) के नेतृत्व में एक टीम का गठन कर लखिसराय जिले के कजरा थाना अंतर्गत जंगली छेत्रों के राजाघाट कोल , कानिमोह , शीतला कोड़ासी एवं घोघरघाटी आदि गांवों में सघन छापामारी अभियान चलाया गया ।

छापेमारी के दौरान नक्सलियों को भोजन की व्यवस्था करने वाली एवं पुलिस मुवमेंट की खबर नक्सलियों को पहुंचाने वाली कजरा थाना क्षेत्र के कानिमोह गाँव निवासी बासुदेव कोड़ा उर्फ़ दहरु कोड़ा की पुत्री सुग्गी कोड़ा उर्फ सोनिया कोड़ा को गिरफ्तार कर लिया गया है ।

पुलिस अभियान के द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति मे कहा गया है कि गिरफ्तार नक्सली सुग्गी कोड़ा पर चानन थाना में एक मामला कांड संख्या 33/13 एवं 34 / 13 दर्ज हैं।

उक्त कांड में दिनांक 13 जुन 2013 को समय सवा एक बजे के करीब धनबाद पटना इंटर सिटी एक्स्प्रेस ट्रेन को कुंदर हॉल्ट के समिप प्रेस पाइप को काटकर ट्रेन को रोकते हुए फायरिंग ओर बमबारी करते हुए हमला कर दिया और

रेल मार्ग रक्षी आरपीएफ के एक जवान सुकांत देवनाथ की गोली मारकर हत्या कर उसका हथियार लुटने , साथ ही एक अन्य अवर निरिक्षक कुमार अमित की भी हत्या गोली मारकर कर दी गई थी ।

इसके अलावा बीच बचाव करने के दौरान एक यात्री पुर्णिया निवासी लखर इस्लाम की हत्या का आरोप गिरफ्तार नक्सली पर हैं।

आगे बताया गया है कि नक्सलियों ने घटना के बाद तीन हथियारों में एक AK 47 , दो इंसास राइफल एवं 230 चक्र गोली लुटने तथा एक रेलवे गार्ड सहित पांच अन्य यात्रियों को जख्मी करने का आरोप है ।

छापामारी अभियान में डी 16 विं बटालियन एस एस एस बी के जवान ओर कजरा थाना की पुलिस बल शामिल थे ।

Check Also
Close