
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
15.11.2024 को जनजातीय गौरव दिवस समारोह एवं धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान कैम्पेन लॉन्च समारोह के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
राज्यपाल, माननीय जनजातीय कार्य मंत्री एवं अन्य गणमान्य व्यक्तिओं के आगमन को लेकर मुख्य सचिव, बिहार अमृतलाल मीणा भाoप्रoसेo तथा पुलिस महानिदेशक, बिहार आलोक राज भाoपुoसेo द्वारा कार्यक्रम स्थल पर हो रहे।
तैयारियों का निरीक्षण हेतु जमुई जिलान्तर्गत खैरा प्रखंड के बल्लोपुर मैदान पहुंचे, जहाँ उन्हौने सभी तैयारियों का बारीके से निरीक्षण किया एवं विधि व्यवस्था का जायजा लिया व आवश्यक निदेश दिये गये l
मुख्य सचिव महोदय द्वारा निदेशित किया कि बिरसा मुंडा के 150 वीं जयंती के अवसर पर जमुई जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत माननीय प्रधानमंत्री के जमुई दौरे के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था व चाक-चौबंद को लेकर पूरे क्षेत्र में पुख्ता इंतजाम पूरी गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी लेते हेतु निदेशित किए गए l
उन्होने कहा कि कार्यक्रम के दौरान जनसभा भी आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रधानमंत्री देश और राज्य के विकास को लेकर जनता को संबोधित करेंगे।
इस कार्यक्रम में देश के 100 जिलों एवं 30 राज्य वीडियो के माध्यम से जुड़ेंगे जिन्हें प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित किया जाएगा।
उन्होंने प्रधानमंत्री के आगमन से पूर्व तक सभी तैयारियां पूरी कर लेने का निदेश दिया। मुख्य सचिव, बिहार तथा पुलिस महानिदेशक, बिहार द्वारा निर्माणधीन विशाल पंडाल, प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के हेलिकॉप्टर लैंडिंग के लिए बनाये गये हेलीपैड और बैरिकेडिंग का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी जमुई श्रीमति अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo, अपर समाहर्त्ता जमुई, अपर समाहर्त्ता पीoजीoआरoओo, अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जमुई समेत जमुई जिला स्तरीय व प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित रहे।