
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ गांव में तुरंत ब्रह्म बाबा स्थान में राम चरित मानस पाठ बुधवार की शाम भव्य भंडारे के साथ सम्पन्न हुआ।जंहा सैकड़ों लोगो ने प्रसाद ग्रहण किया।
पूर्णाहुति के इस अवसर पर सभी देवी देवताओं के नाम से हवन और आरती किया गया। मौके पर बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
जिसमे मुख्य आचार्य अंजनी पाठक सानिध्य में सभी पूजन कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जिसके मुख्य यजमान डॉ कमल किशोर सिंह एवं उनकी पत्नी अधिवक्ता प्रियंका राय रही।
अंजनी पाठक ने बताया कि राम चरित मानस का श्रद्धा पूर्वक पाठ करने तथा इसमें आये हुए उपदेशों का विचार पूर्वक मनन करने एवं उनके अनुसार आचरण करने से चिन्तन एवं कीर्तन करने से मोक्षरूप परम पुरुषार्थ एवं उससे भी बढ़कर भगवत प्रेम की प्राप्ति आसानी से की जा सकती है।
मौके पर आर के सिंह, राजाबाबू, घुटुर सिंह, सहित कई लोग उपस्थित रहे।