Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईदेशबिहारराज्य

पांच करोड़ की लागत से बनेगी बाबा झुमराज मंदीर का गुंबद जमुई जिले में होगी सबसे अव्वल

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 जमुई जिले में एकमात्र सबसे महत्वपूर्ण देव स्थलों में बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा बाबा झुमराज नामक मंदिर है।

जहाँ पर बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल तथा उड़ीसा आदि विभिन्न क्ई राज्यों के लोग बाबा झुमराज की पुजा अर्चना करने आते हैं और मांगी गई मुरादें पुरी होने के बाद यथा शक्ति बकरों की बलि देने के साथ साथ विभिन्न प्रकार के पुजन सामग्री चढ़ाते हैं।

इस मंदीर की महिमा दुर दुर तक इस कदर फैली हुई है कि मंदीर परिषर श्रधालुयों से खचाखच भरी रहती है ।

कभी कभी तो ऐसा भीड़ देखने को मिलता है कि लोगों को मंदीर परिषर से लेकर गोंती नदी के अलावा सडकों तक पॉव रखने की जगह नहीं मिलती ।

मंदीर के एक पुजारी ने बताया कि बाबा झुमराज की महिमा की तरह शायद ही कोई देव स्थल हो जहाँ पर आपकी मनोकामना पूर्ण होने की बात फुलहांस के दौरान पहले ही बता दिया जाता हो ।

इधर पिछले 15 वर्षों पुर्व से धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित बाबा झुमराज मंदिर कमेटी के सदस्यों ने श्रदालुओं द्वारा होने वाली आय से मंदिर निर्माण कार्य मे लाखों रुपए खर्च किया है । लेकिन यात्रियों की सुविधा के लिए किसी भी प्रकार का कोई समुचित व्यवस्था नहीं की गई है ।

अब धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा चयनित नये कमेटी सदस्यों ने मंदिर के उपर तकरीबन पांच करोड़ रुपये की लागत से 85 फीट ऊंची गुंबद बनाने का फैसला लिया है ।

इसके लिए सर्व प्रथम विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह के द्वारा पांच लाख इक्यावन हजार रुपये अपने कोटे से डोनेशन करने की बात कमेटी के कोषाध्यक्ष लालू प्रसाद बरनवाल के द्वारा कही गई है ।

श्री बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदिर के पुर्व कमेटी सदस्यों के द्वारा बिना वजह हम सभी नये कमेटी सदस्यों को मंदिर निर्माण कार्य मे बाधा उत्पन्न करने का प्रयास किया जा रहा है , जिसकी सुचना ओर कार्यवाई के लिए मंदिर के अध्यक्ष जिला अनुमंडल पदाधिकारी को दे दी गई है ।

इधर बाबा झुमराज मंदिर को सुचारू रुप से विकास के लिए धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा नये कमेटी का गठन किये जाने से स्थानीय लोगों मे खुशियाँ देखी जा रही है ।

ग्रामीणों ओर मंदिर परिसर के समिप प्रसाद आदि बेचकर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण करने वाले लोगों को अब यह आस जगी है कि नये कमेटी के सदस्यों द्वारा मंदिर की विकास के अलावा अब हमलोगों को भी काफी सहयोग मिलेगा ।

ज्ञात हो कि मंदीर का आंगन जो हमेशा पानी की बहाव से कचरा का रुप अख्तियार कर लोगों को परेशान कर रहा था , जिसे मंदिर के नये कमेटी सदस्यों ने लाखों रुपए की लागत से मार्बल बिछाने का कार्य पुरा कर लिया है ।

कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि मंदीर परिषर के अलावा दुर्गा मंदीर से पंचमुखी हनुमान मंदीर के रास्ते बाबा झुमराज मंदीर तक जाने वाली मार्ग पर भी टाइल्स बिछाई जायेगी ताकि यात्रियों को होने वाली कठिनाइयों से निजात मिल सके ।

आगे बताया गया है कि टाइल्स बिछाने का काम की समाप्ति के तुरंत बाद सबसे पहले पाताल बोरिंग कराकर स्थानीय दुकानदारों सहित आम यात्रियों के लिए शुद्ध पेयजल की व्यवस्था किया जायेगा , तत्पश्चात महिलाओं के लिए स्नानागार एवं शौचालय निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी जायेगी ।

Check Also
Close