
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास) दावथ प्रखंड के डेढ़गांव में स्थित आरंभ विद्यालय के परिसर में बाल दिवस के अवसर पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें बच्चों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।
प्रतियोगिता में झांसी की रानी, बाबू वीर कुंअर सिंह, राधा- कृष्ण, किसान की वेश-भूषा में सजे नन्हे-मुन्हों ने जलवा बिखेरा।
इस मौके पर निर्णायक के रूप में भारतीय वायुसेना के रिटायर्ड अधिकारी अमरनाथ मिश्रा थे।
प्रतियोगिता के बाद सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। वहीं चहक कुमारी, हंसिका कुमारी, अंकित और ऋषभ के वेश-भूषा को आए सभी अतिथियों ने काफी सराहना की।
मौक पर राम राज मिश्रा, प्रधानाचार्य मनोज कुमार सिंह, शिक्षिका सीमा कुमारी, पल्लवी कुमारी, प्रिया कुमारी, मैत्रेयि कुमारी उपस्थित रहे।