
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): बृहस्पतिवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ पर राज स्तरीय कायाकल्प की टीम ने औचक निरीक्षण किया।
सीएचसी प्रभारी डॉ राणा प्रताप ने बताया राज्य स्वास्थ्य समिति के द्वारा स्वास्थ्य सेवा में बेहतर कार्य करने के लिए, साथ ही साफ सफाई मरीज को सुविधा, शौचालय,पार्किंग, इत्यादि कई पहलूओ पर टीम निरीक्षण करने आती है, जाँच टीम में डॉ रजनीश कुमार, डॉ जगजीत सिंह थे।
इसके बाद यह अपनी रिपोर्ट राज्य के स्वास्थ्य समिति में भेजती है जो रैंक मिलता है उसके आधार पर प्रोत्साहन राशि मिलता है।
पिछले साल भी पूरे राज्य की रैंकिंग में दावथ सीएससी को अच्छी रेटिंग मिली थी जिसकी बदौलत पूरे सुबे में दावथ सीएससी का नाम प्रकाश में आया।
इस बार और अच्छी रेटिंग मिले इसके लिए हमारी पूरी टीम डॉक्टरस, नर्स, लिपिक, गार्ड सभी अपना काम एक टीम के तौर पर अच्छी तरह से करने के लिए दृढ़ संकल्प है।
मौके पर डॉ विकास कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक राजीव कुमार, कृष मोहन, लिपिक दीपक कुमार, गुलाम अंसारी उपस्थित थे।