
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
लोजपा (R) के नेता सह पूर्व विधानसभा प्रत्याशी सिकन्दरा ,सुभाष पासवान ने की प्रधानमंत्री से औपचारिक मुलाकात। भाजपा नेता सुरेन्द्र यादव भी रहे मौजूद।
जनजाति गौरव दिवस के कार्यक्रम के दौरान भारत के माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जमुई के बल्लोपुर पहुंचे । पीएम ने जमुई से वर्चुअली जुड़कर लोगों को संबोधित भी किए ।
पीएम मोदी ने भगवान बिरसा मुंडा को नमन करते हुए उनके ऐतिहासिक बलिदान ओर उनकी विरासत को याद किया उन्होंने कहा कि आज वो हमारे लिया आस्था का प्रतीक बन गए है।
पीएम ने इस मौके पर एक डाक टिकट और स्मारक सिक्का भी जारी किया । प्रधानमंत्री ने 6640 करोड़ रुपए से अधिक विकास योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास भी किया ।
वहीं लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने शाल देकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया और जमुई सांसद अरुण भारती ने भगवान महावीर की मूर्ति भेट कर उनका स्वागत किया ।
इसी क्रम में सिकंदरा विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुभाष पासवान ने भगवान महावीर जी की पावन धरती पर भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी का स्वागत किया ।
सुभाष पासवान ने कहा कि सौभाग्य की बात है प्रधानमंत्री जी से चौथी पर मिलने का अवसर मिला ।