
रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
रोहतास जिला के अंतर्गत नोखा प्रखंड क्षेत्र के मौडिया पंचायत से अध्छवेर सिंह ने शनिवार को अपना पैक्स चुनाव के लिए नामांकन का पर्चा भरे समर्थकों की पूरी भीड़ दिखी।
विगत 10 वर्षों से पैक्स अध्यक्ष के रूप में जीतते आ रहे हैं, और समर्थकों के भीड़ को देखते हुए ऐसा संभावना जताया जा रहा है कि इस बार भी मौडिया पंचायत में पैक्स अध्यक्ष के रूप में कार्यरत हो सकते हैं।