
रोहतास संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
आज दिनांक 17 दिसंबर 2024 को अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा के द्वारा मगध सम्राट जरासंध महाराज जी की 5227 वी जयंती होटल मंगलम सासाराम मे धूमधाम से मनाई गईl
जयंती समारोह के मुख्य अतिथि महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं बिहार सरकार के माननीय मंत्री डॉक्टर प्रेम कुमार जी ने अपने उद्बोधन में बताया कि मगध सम्राट जरासंध जी वीर, प्रतापी, दानी व भगवान शंकर के एकनिष्ठ भक्त थे। वे कुश्ती, मल्लयुद्ध में प्रवीण थे। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण को 17 बार युद्ध में हराया था।
समूचे भारत का एकीकरण करने के लिए सैकड़ो राजाओं को पराजित कर बंदी बनाया था। मगध सम्राट जरासंध महाराज जी शौर्य, वीरता के साथ-साथ अदम्य साहस के धनी थे।
जब तक मानव का इतिहास रहेगा, भारत की धरती रहेगी, तब तक सूरज की भांति उनका व्यक्तित्व एवं कृतित्व याद किया जाता रहेगा। आने वाली युवा पीढ़ी को अपने आराध्य के कृतित्व और व्यक्तित्व को याद कर समाज में शांति एवं खुशहाली लाने के लिए आगे आना होगा।
साथ ही साथ देश के लोकप्रिय माननीय प्रधानमंत्री जी के द्वारा 10 वर्षों में समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्तियों के लिए विभिन्न तरह के योजनाओं के संबंध में जानकारी देते हुए बताया की आयुष्मान भारत जिसमें 5 लाख तक का इलाज का व्यवस्था है।
आवास के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, फुटपाथ दुकानदारों के लिए पीएम सौ निधि योजना महिलाओं के लिए प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना मुद्रा योजना,
सहित विभिन्न योजनाओं के चर्चा करते हुए लोगों से अपील की कि विकसित भारत संकल्प यात्रा सभी पंचायत में और सभी शहर के वार्डों में रथ के माध्यम से माननीय मोदी जी के 10 वर्षों के किए गए विकास की जानकारी दी जा रही है एवं छुटे हुए गरीबों को फिर से निबंध करने का विभिन्न योजनाओं में अवसर मिल रहा है।
डॉ कुमार ने कहा माननीय मोदी जी ने पिछडा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा प्रदान किये और पिछड़े वर्गों के लिए लायी गई योजनाओं से लाभान्वित हो रहा हैl
संगठन को गांव गांव तक विस्तार के संबंध में कहा कि गांव की ओर जाएं और महासभा की संगठन के विस्तार करें एक जुटता का परिचय दें मगध सम्राट जरासंध के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि यही होगी कि उनके बताए रास्ते पर चलकर आत्मनिर्भर भारत विकसित भारत बनाने का सपना माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदी का हैl
संगठन के बल पर राजनीतिक भागीदारी बढ़ाने के लिए लोगों को आह्वान किया सामाजिक बुराई नशा एवं जुआ से नई पीढ़ी को दूर रखने की सलाह दि वर्ष 2024-25 को संगठन पर्ब के महासभा चल गांव की ओर का उन्होंने नारा दिया युवाओं को बाप दादाओ के संगठन को और जीवन एवं मजबूत करने के लिए आगे आने का उन्होंने आह्वान किया l
दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्णा कुमार चंद्रवंशी जी अपने संबोधन में कहा कि समाज में महिलाओं को हर क्षेत्र में आगे आना हो ताकि समाज का संपूर्ण विकास होगा।
उन्होंने कहा कि महिलाओं में जागृति लाने के लिए उनकी शिक्षा पर विशेष ध्यान देना होगा अब महिला अबला नही सबला बनकर हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही है इसे समाज के अंतिम पायदान पर रह रहे हैं लोगों तक पहुंचाना होगाl
इस कार्यक्रम के अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रकाश चंद्रवंशी इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी राष्ट्रीय महामंत्री नीलम चंद्रवंशी प्रदेश महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी उपाध्यक्ष विजय चंद्रवंशी नागेंद्र चंद्रवंशी जिला महासचिव महासभा प्रेम प्रकाश सिंह चंद्रवंशी, मंटू चंद्रवंशी, दीपक चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, पन्नू चंद्रवंशी, चंदन चंद्रवंशी, गुप्तेश्वर मुखिया, विजय चंद्रवंशी, संजय चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी पंकज चंद्रवंशी आदि सदस्यों ने इस कार्यक्रम को संपन्न करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दियाl