Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईबिहारराज्य

कार्तिक मास की समाप्ति के साथ ही बाबा झुमराज मंदीर मे उमड़ा श्रद्धालुओं का जन सैलाब

सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 कार्तिक मास की समाप्ति ओर अगहन मास कि शुभारंभ होते ही जमुई जिले के प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदीर बटिया मे श्रधालुयों का जन सैलाब उमड़ पड़ा । बिहार , झारखंड , पश्चिम बंगाल आदि राज्यों से आये यात्रियों से भरी छोटी बड़ी वाहनों पर सवार एन एच 333 से बाबा झुमराज मंदीर तक जाम की स्थिति बनी रही । धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी के सदस्यों द्वारा यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था देखा गया ।

कमेटी सदस्यों को माइकिंग के द्वारा यात्रियों को समुचित साधन ओर उचित व्यवस्था की जानकारी देते हुए देखा गया , तो कहीं वाहनों की लगी कतारों को व्यवस्थित करते देखा गया ।

इधर मंदीर मे पुजा अर्चना करने आने वाले यात्रियों द्वारा मंदीर की उत्थान के लिए यथा शक्ति सहयोग राशी देते हुए देखा गया है । नई कमेटी के सदस्यों द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया गया है , जहाँ पर कमेटी सदस्य मंदीर परिषर की निगरानी ध्यान पुर्वक करते देखा गया है ।

कमेटी के सचिव श्री राकेश कुमार सिंह , कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल , उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल सहित अन्य सभी सदस्यों को यात्रियों की सुविधा मे बड़ी मशक्कत करते देखा गया है ।

भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कमेटी सदस्यों द्वारा तकरीबन दो दर्जन से अधिक भोलेंटियर की व्यवस्था की गई थी । मौके पर उपस्थित कमेटी के सचिव राकेश कुमार सिंह ने बताया कि कार्तिक मास मे बाबा झुमराज मंदीर मे पुजा पर रोक लगा दी गई थी।

जिस कारण कार्तिक मास की समाप्ति ओर अगहन मास की शुभारंभ के प्रथम सोमवार को बड़ी संख्या में यात्री बाबा झुमराज का दर्शन करने पहुंचे ।

कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि नये कमेटी सदस्यों द्वारा मंदीर की विकास के लिए काफी सजगता से काम रही है ।

जिसमें सर्व प्रथम मंदीर के प्रांगण मे मार्बल बिछाने का कार्य शुभारंभ कर दिया गया है , जो अंतिम चरण पर है।

साथ ही पैयजल की समुचित व्यवस्था की गई है , शेष बचे स्थानीय सभी दुकानदारों को भी बहुत ही जल्द पैयजल की आपुर्ति कर दिया जायेगा ।

कोषाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह ने बताया कि यात्रियों मे खासकर महिलाओं के लिए शौचालय एवं स्नान घर की व्यवस्था के लिए कमेटी सदस्य लगी हुई है जिसे अविलंब पुरा कर लिया जायेगा ।

ज्ञात हो कि अगहन मास की प्रथम सोमवार को तकरीबन 50 हजार से अधिक यात्रियों ने बाबा झुमराज का पुजा अर्चना कर मिन्नते मांगी ।

बाबा झुमराज की पुजा अर्चना करने आने वाले यात्रियों ने बाबा की पिंडी पर फुल , बेलपत्र , अच्छत , चंदन , जनेऊ , इलाची दाना आदि चढ़ाकर एवं अगरबत्ती तथा धुप जलाकर मनोकामना पूर्ण होने का मिन्नते मांगी ।

इधर भीड़ के कारण क्ई छोटे छोटे बच्चे अपने माता पिता से बिछड़ गये जिसे कमेटी सदस्यों ने एनाउंसमेंट कर परिजनों को सौंपा ।

बताते चलें कि धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित कमेटी के सदस्यों द्वारा बाबा झुमराज मंदीर मे श्रधालुयों द्वारा मिलने वाली सहयोग राशी को लोगों के बीच पारदर्शिता के साथ रख दिया।

 समाचार लिखने तक रसीद के द्वारा मिलने वाली आय और दान पेटी से मिलने वाली राशी एक लाख अड़तालिस हजार एक सौ पांच रुपए आया है।

Check Also
Close