
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): पैक्स के चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी हैं। दूसरे दिन अध्यक्ष पद के लिए 25 एवं सदस्य पद के लिए 67 सहित कुल 92 लोगो ने नामांकन कराया।पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन को लेकर प्रखंड कार्यालय में उम्मीदवारों के समर्थकों की भारी भीड़ देखी जा रही है।
जबकि प्रशासन द्वारा नामांकन को लेकर विभिन्न पंचायतों के लिए अलग अलग काउंटर बनाया गया है।साथ ही प्रखंड कार्यालय में सुरक्षा के लिहाज से मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस जवान को तैनात किया गया है।
पैक्स नामांकन के दूसरे दिन डेढ़गांव पैक्स से रणजीत कुमार सिंह ने अध्यक्ष पद के लिए नामांकन कराया।इस मौके पर प्रत्याशी ने बताया कि उनकी पहली प्राथमिक किसान हित बताया।
वहीं बभनौल पैक्स से अमित कुमार चौबे उर्फ भोला चौबे, सेमरी पैक्स से सत्येन्द्र सिंह, कामेश्वर चौबे, , दावथ पैक्स से कुमार विवेक सिंह,श्याम बिहारी सिंह, सहीनाव से विजेश्वर राय, गुड्डू कुमार उर्फ़ विकास गिद्दा से कमलेश कुमार , रविरंजन कुमार सिंह, उसरी से उमेश सिंह ने अध्यक्ष पद हेतु नामांकन पत्र दाखिल किया। निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि पैक्स चुनाव के नामांकन को लेकर व्यवस्था दुरुस्त है।
विभिन्न कर्मियों को नामांकन पत्र के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।जबकि सुरक्षा के लिहाज से भी पुलिस बल को तैनात किया गया है।
उन्होंने कहा कि दावथ प्रखंड में 9 पैक्सो में चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है।मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी काशीनाथ सिंह, निक्की सिंह, उपस्थित थे।