Thursday 21/ 11/ 2024 

Dainik Live News24
एशियन महिला हॉकी चैंपियनशिप ट्रॉफी में भारत की जीत पर सीएम ने दी बधाई151 शिक्षकों को दिया गया औपबंधिक नियुक्ति पत्ररामचरितमानस सुंदरकांड के संगीतमय पाठ का किया गया भव्य आयोजनभाजपा – जदयू की सरकार में अप्सरशाही चरम पर:- डॉ रामाधार सिंहभारत ने महिला एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का जीता खिताबस्वास्थ्य मिशन अभियान के तहत सरकार द्वारा मिली ऑटो रिक्शा से हो रहा अवैध बालु ढुलाईबाबा झुमराज धाम बटिया मे बुधवार को 40 हजार 60 रुपये की प्राप्तिनरेश चंद्रवंशी जी का निधन बहुत ही दुःखद: श्रवण चंद्रवंशीअन्तिम दिन पैक्स अध्यक्ष एवं सदस्य पद के लिए दावथ मे 51 अभ्यर्थियों ने किया नामांकन पर्चा दाखिलप्रवासी मजदूर की लुधियाना में करंट लगने से मौत, परिजनों में मचा चित्कार
जमुईबिहारराज्य

बाबा झुमराज धाम बटिया मे बुधवार को 40 हजार 60 रुपये की प्राप्ति

सोनो / जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 अगहन मास की प्रारंभ के प्रथम बुधवार को द्वितीय पुजा के दौरान जमुई जिले के बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदीर मे श्रधालुयों की भीड़ में काफी कमि देखी गई है ।

धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी के सदस्यों द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए तकरीबन दो दर्जन से अधिक भोलेंटियर की व्यवस्था की गई ।

जिसमें सर्वप्रथम शुद्ध पेयजल की व्यवस्था , छोटी बड़ी वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था , पाकेट मारों से सावधान रहने के लिए तकरीबन एक दर्जन से अधिक माईकिंग की व्यवस्था की गई । जिसमें कमेटी के सचिव राकेश कुमार सिंह ने पुजा की समाप्ति तक एनाउंसमेंट कर यात्रियों की सुविधा मे डटे रहे।

वहीं कमेटी के कोषाध्यक्ष पैयजल कमि की आपुर्ति , वाहनों द्वारा होने वाली सडक जाम आदि पर नियंत्रण करने मे लगे रहे । ज्ञात हो कि पिछले 15 वर्षो पुर्व से धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित कमेटी सदस्यों द्वारा बाबा मंदीर मे होने वाली आय व्यय का किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई।

लेकिन नये कमेटी सदस्यों के आगमन के साथ ही प्रति पुजा के दिन यात्रियों से होने वाली आय ओर व्यय का हिसाब पुजा की समाप्ति के तुरंत बाद आमजनो के बीच रखा जा रहा है ।

ज्ञात हो कि मंदीर की विकास के लिए अगहन मास प्रारंभ के प्रथम सोमवार को तकरीबन एक लाख अड़तालीस हजार एक सो पांच रूपए की आय यात्रियों द्वारा की गई।

जिसे कमेटी सदस्यों ने पुजा की समाप्ति के साथ ही आमजनों के बीच रख दिया । इधर बच्चों का मुंडन , छोटी बड़ी वाहनों की पुजा आदि को भी दुरुस्त कर दिया गया है ।

ज्ञात हो कि नये कमेटी सदस्यों की दुरुस्त व्यवस्था आज से पहले इस मंदिर मे कभी नहीं देखा गया है । ऐसा जान पड़ता है मानो हम बाबा झुमराज मंदिर नहीं बल्कि कोई ओर मंदिर मे आये हुए हैं ।

कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि यात्रियों से मिलने वाली आज का सहयोग राशी रशीद द्वारा कुल 36 हजार 60 रुपये एवं दान पेटी से कुल 04 हजार रुपये प्राप्त हुई है ।

Check Also
Close