
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास)सक्षमता परीक्षा उत्तीर्ण व काउंसिलिंग पूर्ण करनेवाले स्थानीय शिक्षकों को विशिष्ट शिक्षक के रूप में औपबंधिक नियुक्ति पत्र का वितरण बीआरसी दावथ के प्रांगण मे समारोह आयोजित कर दिया गया।
बीपीएम अमन कुमार ने बताया कि बिहार विद्यालय विशिष्ट शिक्षक नियमावली के परिपेक्ष्य में स्थानीय निकाय के शिक्षकों की सक्षमता परीक्षा 2024 सम्पन्न होने के उपरांत ऐसे स्थानीय निकाय के शिक्षक जिन्होंने परीक्षा उत्तीर्णता के उपरांत सफलतापूर्वक काउंसिलिंग पूर्ण कर लिया था ।
बुधवार को बीआरसी में 151 शिक्षकों को औपबंधिक नियुक्ति पत्र दिया गया।
मौके पर लेखापाल रवि रंजन,अजय कुमार,संदीप शर्मा,शिक्षक उपेन्द्र कुमार, राम निवास भगत,सहित कई लोग मौजूद रहे।