Tuesday 22/ 04/ 2025 

Dainik Live News24
अनुमंडल पदाधिकारी अरेराज ने किया रेल निर्माण कार्य का निरीक्षणहोमगार्ड बहाली के लिए मोतिहारी डीएम ने किया भौतिक निरीक्षणकच्चे व खपरेल मकान गिरने से दबकर पत्नी की मौत, पति घायलमानिकपुर पंचायत का लोकल सम्मेलन हुआ संपन्नबांग्लादेश के शासक और पश्चिमी बंगाल के मुख्यमंत्री का फुका गया पुतलादिन दूनी रात चौगुनी से बिहार में हो रहा है विकासक्रिकेट टुर्नामेंट के सेमीफाइनल मैच में पिपरा ने पड़रिया को हरायाछह लीटर चुलाई शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तारनोखा में हुई महिला संवाद कार्यक्रम आयोजितबिहार को उत्कृष्ट राज्य बनाने को एनडीए सरकार संकल्पित:- डॉ दिलीप जायसवाल, प्रदेश अध्यक्ष भाजपा
जमुईबिहारराज्य

बाबा झुमराज मंदीर की विकास के लिए तीन दीन की पुजा मे यात्रियों से मिली तीन लाख रुपये की सहयोग राशी

जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 अगहन मास शुभारंभ के प्रथम शुक्रवार को बाबा झुमराज धाम बटिया मे तकरीबन 20 हजार से अधिक यात्रियों ने बाबा झुमराज की पिंडी पर फुल बिल्वपत्र , अच्छत , जनेउ आदी चढ़ाकर पुजा अर्चना कर अपनी मनोकामनाएं पुर्ण होने की मिन्नते मांगी ।

इधर धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी सदस्यों द्वारा यात्रियों की सेवा में दिन भर रहे । पाकेटमारों से सावधान रहने एवं यात्रियों की सुविधा के लिए दिनभर माइकिंग के जरिये एनाउंसमेंट की जाती रही ।

इधर कार्यालय परिसर में बैठे कमेटी के सचिव राकेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष लल्लू प्रसाद बरनवाल तथा उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल सीसीटीवी कैमरे पर निगरानी बनाये रहे ।

धार्मिक न्यास पार्षद पटना द्वारा गठित नये कमेटी सदस्यों ने सिर्फ तीन पुजा मे यात्रियों से मिलने वाली सहयोग राशी को तीन लाख रुपये के करीब बताया गया है ।

इस प्रकार हर महिने में कुल 13 दिन बाबा की पुजा नियमानुसार की जाती है , इन 13 दिन की पुजा मे ओशतन 13 लाख रुपये ओर एक वर्ष मे कार्तिक मास को छोड़ कुल 143 दिन बाबा की पुजा अर्चना की जाती है ।

नये कमेटी मे यात्रियों से होने वाली आय के हिसाब से प्रति वर्ष एक करोड़ 43 लाख रुपए की सहयोग बाबा मंदीर की निर्माण के लिए होती हैं। उपाध्यक्ष आशीष बरनवाल ने बताया कि बिते 14 वर्षों पुर्व से धार्मिक न्यास पार्षद पटना द्वारा कमेटी का गठन किया गया है।

इन 14 वर्षों में तकरीबन 20 करोड़ रुपये श्रधालुयों द्वारा सहयोग राशी एवं बड़े बड़े दान दाताओं द्वारा मंदीर निर्माण के लिए अलग से गुप्त दान के रूप में करोड़ रुपये से अधिक की राशी मंदीर निर्माण के लिए पुर्व कमेटी सदस्यों को प्राप्त हुई होगी ।

नई कमेटी के सचिव राकेश कुमार सिंह ने यात्रियों से होने वाली आय पर बताया कि मुझे सिर्फ तीन दिन की पुजा मे तकरीबन तीन लाख रुपये की आय हुई है।

जिसे मे पारदर्शिता के साथ लोगों को दिखाया , साथ ही इस आय के द्वारा हमारे कमेटी के सदस्य मिलकर मंदीर का विकास केसे किया जाता है वह लोगों दिखाऊंगा ।

साथ ही मे पुराने कमेटी सदस्यों पर चर्चा नही करना चाहता । लेकिन एक बात तय हे की पुराने कमेटी की सदस्यों द्वारा करोड़ों रुपये की राशी घोटाला की गई है ।

Check Also
Close