
- ग्रामीणों का दिल जीतने के बाद अब उनके स्वास्थ्य की भी चिन्ता।
- SSB एवं स्थानीय पुलिस ने नक्सलियों को हाशिए पर धकेलने में हुए कामयाब।
- ग्रामीणों की हर सुख सुविधा का SSB के जबान रखते हैं ख्याल।
- वर्षों से SSB चला रहा है कई सामाजिक विकास के कार्यक्रम।
जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
16 वी वाहिनी SSB कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार चरका पत्थर ‘ सी’ समवाय के अंतर्गत आने वाले गांव पानी चूवा, सुराडी, निमिया टांड़, पहाड़पुर, बारमौरिया गांव के आसपास के ग्रामीणों का 16 वी वाहिनी की चिकित्सीय टीम डॉक्टर मनीष कुमार खंडेलवाल के सामूहिक प्रयास द्वारा एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
जिसमे आसपास के ग्रामीणों का मुफ्त में शारीरिक चिकित्सा जाँच व विभिन्न प्रकार के रोगों का इलाज एवं अन्य चिकित्सीय सहायता प्रदान की गई तथा दवाईयां का वितरण किया गया।
इस मौके पर ‘ सी’ समवाय चरका पत्थर के समवाय प्रभारी श्यामल कुमार सरकार व बहादुर जवान और भारी संख्या मैं आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।