
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास ): दावथ प्रखंड के बभनौल पंचायत में चल रहे पैक्स चुनाव प्रक्रिया को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है। बीडीओ सह प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया की बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार के अधिसूचना, संख्या 1871,
दिनांक 18.10.2024 के अनुलग्न 3 में प्राथमिक कृषि साख समितियों पैक्स का निर्वाचन कार्यक्रम बभनौल पंचायत का चुनाव अपरिहार्य कारणों से अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।
वहीं प्रखंड निर्वाचित पदाधिकारी ने बताया कि स्थगित होने का कारण अभी पता नहीं चला है, अगले आदेश में प्राधिकार की ओर से जारी सूचना निर्देश पर निर्वाचन कार्यक्रम कराया जाएगा।इस प्रकार गिद्दा और बभनौल पैक्स को छोड़ कर शेष 07 पंचायत में निर्वाचन का कार्य चलता रहेगा।