
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): धर्मो रक्षति रक्षित: यानी आप धर्म की रक्षा करें, धर्म आपकी रक्षा करेगा। उक्त बातें सर्वेश्वर धाम बिठवा दावथ में प्रवचन करते हुए श्री लक्ष्मी नारायण जियर स्वामी जी महाराज ने कही।
उन्होंने कहा कि धर्म की स्थापना ही मनुष्य मात्र के भले के लिए की गई है। यह एक स्वाभाविक प्रक्रिया है।अगर मनुष्य धर्म के सनातन नियमों का पालन करता हैं, तो स्वयं ही लाभान्वित होने लगता हैं।
धर्म का पालन करने वाला व्यक्ति हमेशा खुशहाल रहता है। पृथ्वी पर जब जब धर्म के साथ छेड़छाड़ हुई महामारी जैसे दानव का प्रवेश हुआ। सभी धर्म के लोगों को अपने धर्म की रक्षा करनी चाहिए।
मनुष्य जीवन में हर बार हादसे मुक्ति पाना है तो भागवत का भजन जरूरी है इसके लिए हर व्यक्ति को समय निकालकर भगवान राम का संकीर्तन करना चाहिए।
इस दौरान भोला नाथ मिश्रा,चारों धाम मिश्रा, सत्येंद्र सिंह मंत्री, सत्येंद्र भैया, विनोद,शनि सिंह, सिंह,हीरालाल मिश्रा , सुधीर लाल, राजू सिंह,पप्पू सिंह, निशु कुमार,प्रद्युम्न मिश्रा सहित कई लोग मौजूद रहे।




















