
जमुई / सोनो संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत सोनो प्रखंड के बटिया बाजार से सटे पठारी भागों में बसा प्रसिद्ध बाबा झुमराज मंदीर मे अगहन मास प्रारंभ के द्वितीय सोमवारी को तकरीबन 25 हजार से अधिक श्रधालुयों ने बाबा झुमराज का दर्शन पुजन कर मिन्नते मांगी ।
वहीं धार्मिक न्यास पार्षद पटना के द्वारा गठित नई कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री लल्लू प्रसाद बरनवाल ने बताया कि पटना द्वारा डेढ़ माह पुर्व ही हम सभी कमेटी सदस्यों को बाबा झुमराज मंदीर की जिम्मेदारी सोंपा गया है।
लेकिन जिम्मेदारी मिलने के साथ ही कार्तिक मास का शुभारंभ हो जाने के कारण यात्रियों से सहयोग राशी नहीं मिल पाई , क्योंकि कार्तिक मास में छठ महापर्व होने के कारण बाबा झुमराज का पुजा बिलकुल बंद रहा ।
उन्होंने आगे बताया कि अगहन मास का शुभारंभ होते ही श्रधालुयों की भीड़ बाबा मंदीर मे उमड़ पड़ी । जिसमें अगहन मास की प्रथम सोमवार को यात्रियों द्वारा 01 लाख 48 हजार 105 रुपये सहयोग राशी प्राप्त हुई ।
इसी प्रकार बुधवार को 40 हजार 60 रुपये एवं शुक्रवार को 49 हजार 730 रुपये तथा 25 नवंबर 2024 द्वितीय सोमवार को 35 हजार 850 रुपये प्राप्त हुई है ।
कमेटी के उपाध्यक्ष श्री आशीष बरनवाल ने बताया कि बाबा झुमराज मंदीर का विकास और यात्रियों की सेवा के साथ साथ यात्रियों के लिए समुचित सुविधा पहुंचाने के लिए कमेटी के सभी सदस्य जोर शोर से लगी हुई है । जिसमें सर्व प्रथम मंदीर प्रांगण मे मार्बल बिछाने का काम लगभग पुर्ण हो गई है ।
इसके बाद मंदीर की साफ सफाई ओर सौंदर्यीकरण के साथ साथ पेयजल की सुविधा के लिए पाताल बोरिंग कराया जायेगा।
कमेटी सचिव श्री राकेश कुमार सिंह ने बताया कि महिला यात्रियों के लिए शौचालय एवं स्नान के बाद कपड़ा चेंजिग कमरे की व्यवस्था की जायेगी ।
ज्ञात हो कि धार्मिक न्यास बोर्ड पटना के द्वारा दिनांक 23 सितम्बर 2024 को पत्रांक 1760 के आलोक में पुराने कमेटी को भंग करते हुए 11 नये सदस्यिय कमेटी का गठन किया गया है।
जिसमें अध्यक्ष के रूप में अनुमंडल पदाधिकारी जमुई , उपाध्यक्ष का पद के लिए आशीष बरनवाल , सचिव पद के लिए राकेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष पद के लिए लल्लू प्रसाद बरनवाल को चयन किया गया है ।
इसके अलावा बाबा झुमराज मंदीर के पुजारी जानकी सिंह एवं तालेबर सिंह , प्रमोद बरनवाल , रविंद्र यादव , स्थानीय मुखिया भीम रजक , पुर्व मुखिया प्रतिनिधि संतोष पासवान एवं सावित्री देवी को सदस्य बनाया गया है ।
इधर नये कमेटी सदस्यों ने श्रधालुयों की सुविधा के लिए सभी 11 सदस्यों के अलावा दो दर्जन से अधिक नये सदस्यों को रखा है ।
ताकि यात्रियों की सुविधा के साथ साथ यात्रियों से भरी वाहनों से होने वाली सडक जाम पर काबू पाया जा सके ।




















