
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड में मंगलवार को वरीय प्रभारी तथा जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी श्री पुष्कर कुमार , प्रखंड बिकास पदाधिकारी कुमार अश्विनी और जेई सौरव सुमन के द्वारा जग नारायण सिंह+ 2 विद्यालय कोआथ स्थित बज्र गृह और मतगणना केंद्र का निरीक्षण , सभी तरह से किया गया।
दावथ प्रखंड अंतर्गत चतुर्थ चरण में एक दिसंबर को मतदान उपरांत मतपेटी बज्र गृह में राखी जाएगी और दो दिसम्बर को प्रातः आठ बजे से मतगणना की जाएगी।




















