
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास)दावथ थाना क्षेत्र के डेढ़गांव निवासी किसान स्वर्गीय नरसिंह सिंह के बड़े पुत्र आर्मी हवलदार पिंटू यादव पानीपत में शहीद हो गए। जिसकी सूचना पाते ही समूचे गांव में शोक की लहर व्याप्त है।
शहीद हवलदार के करीबी अशोक सिंह ने बताया कि हवलदार पिंटू यादव आर्मी चंडीगढ़ में कार्यरत थे, वहीं उन्हें वर्तमान में एनसीसी कैंप पानीपत में ट्रेनिंग करा रहे थे ,जहां गैस पाइपलाइन में काम चल रहा था।
अचानक गैस पाइपलाइन के अंदर ग्राउंड में गैस का रिसाव होने की वजह से वही कार्य कर रहे हैं एक कर्मचारी को बचाने गए हवलदार पिंटू सिंह भी बेहोश हो गिर गए जिनकी मृत्यु हो गई।
वहीं उन्होंने आगे बताया कि 9 अगस्त 1986 को इनका जन्म हुआ था जो मैट्रिक पास करने के तुरंत बाद सेना की बहाली में 2004 में भर्ती हो गए थे ,इसकी सूचना पाकर पत्नी रंजू देवी एवं उनके दो पुत्रों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है।
वही आर्मी जवान की विधवा मां घटना की सूचना मिलते ही गश खाकर गिर पड़ी ।मृतक आर्मी हवलदार के छोटे भाई अरविंद कुमार सिंह भी आर्मी में अमृतसर में कार्यरत है।
मृतक हवलदार का डेड बॉडी शुक्रवार को उनके गांव लाने की बात बताई जा रही है शहिद की मौत की सूचना पाने के बाद शोक संवेदना व्यक्त करने वालों में समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक सिंह यादव अधिवक्ता परमानंद सिंह ,सत्येंद्र सिंह ,पूर्व फौजी धर्मेंद्र कुमार सिंह, निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष रणजीत कुमार सिंह के साथ कई लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त किया है।




















