
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): दावथ प्रखंड अंतर्गत सहीनाव पैक्स से हैनिवर्तमान पैक्स अध्यक्ष सह प्रत्याशी विजेश्वर राय के नेतृत्व में उनके समर्थकों के द्वारा मोटरसाइकिल के साथ नारा लगाते हुए पुरे पंचायत का भ्रमण किया गया।
जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहा है। प्रत्याशी अपना दम खम दिखाने मतदाताओं को अपनी तरफ आकर्षित करने में तन मन से लगे हुए हैं।
आज गुरुवार को उनके समर्थक जोर-शोर से विजेश्वर राय भैया जिंदाबाद, आपका अध्यक्ष कैसा हो विजेश्वर भैया जैसा हो आदि नारा लगाते हुए पुर पंचायत का भ्रमण किया।




















