रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ( रोहतास): पैक्स चुनाव में लगे मतदान कर्मी और पदाधिकारी ने दावथ प्रखंड में शुक्रवार को किया योगदान। दावथ बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी कुमार अश्विनी ने बताया कि प्रखंड चुनाव में लगे पदाधिकारी और कर्मीयो ने योगदान कर लिया है , उसके बाद कर्मियों के बीच कुछ सामग्री वितरण किया गया है।
जबकि रविवार 01 दिसम्बर को होने वाले पैक्स चुनाव को लेकर शनिवार को पदाधिकारी और कर्मियों के बीच मतपत्र और मतपेटी वितरण किया जाएगा।
वहीं आगे बताया कि पैक्स चुनाव को लेकर सात कर्मियों को छोड़ कर सभी ने योगदान कर लिया है, जबकि अनुपस्थित रहे कर्मियों के विरूद्ध कार्रवाई के लिए जिला कार्यालय को लिखित सूचना भेज दिया गया है।