
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) प्रखंड दावथ के पंचायत दावथ पैक्स से अध्यक्ष पद पर कंचन देवी ने चौथी बार जीत दर्ज की है। कंचन देवी के द्वारा बताया गया की जीत के बाद उनकी प्राथमिकता किसानों के सर्वांगीण विकास की रहेगी।
जीत पर उनके समर्थकों ने उन्हें फूल-मालाओं से लाद दिया। कंचन देवी ने 325 मतों से विजय प्राप्त की।




















