
सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बरनवाल युवा संघ सोनो के द्वारा मंगलवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन सोनो स्थित एक हॉल मे किया गया । जहाँ पर 69 विं बिहार लोक सेवा आयोग की परिक्षा मे 41 वां रैक लाने में सफल सोनो बाजार निवासी कुंदन कुमार एवं 179 वां रैंक प्राप्त किये।
तिलवरिया गाँव निवासी सह एक सरकारी स्कूल के प्रधानाध्यापक दिनदयाल बरनवाल की सुपुत्री दीपिका भारती को फुलों का हार एवं चादर देकर सम्मानित किया गया । मौके पर उपस्थित दोनों के माता पिता को भी फुल माला पहनाकर स्वागत किया गया है ।
रेवेन्यू ऑफिसर बनी दिपीका भारती तथा श्रम एवं रोजगार मंत्रालय भारत सरकार मे उप निदेशक पद के लिए कुंदन कुमार को चयनित किये जाने से उनके माता पिता सहित जमुई जिले वासियों मे खुशी की लहर दौड़ गई है।
आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में पुर्व प्रधानाचार्य अरुणदेव राय , पंकज आजाद , रितेश बरनवाल , विवेक बरनवाल , रंजित सिंह तथा अवधेश बरनवाल सहित अन्य कई गणमान्य लोग मौजूद थे ।




















