वेन मोटरसाइकिल के टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से हुआ जख्मी
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास): बृहस्पतिवार को दोपहर में देवगना गांव के सामने रोड पर अनियंत्रित वेन एवं मोटरसाइकिल सवार दो युवकों में टक्कर होने के कारण दोनों युवक़ गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीण के द्वारा पुलिस को सूचित किया गया।
मौके पर पुलिस पहुंचकर दोनों घायल युवको को ग्रामीणों के सहयोग से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दावथ लाया गया जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर राणा प्रताप सिंह ने बताया कि देवगना गांव दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
जिनको ग्रामीणों के द्वारा अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों ने और मै स्वयं इलाज करने के बाद रेफर कर दिया। घायल में पहला देवगना निवासी गौतम सिंह उम्र 32 वर्ष और दोलइचा निवासी छावीनी मुसहर 32 वर्ष को गंभीर चोट आया है।