[wpdts-weekday-name] [wpdts-day]/ [wpdts-month]/ [wpdts-year] 

शिवहर लोकसभा क्षेत्र में विभिन्न बुनियादी सड़कों को लेकर संसद लवली आनंद ने सड़क परिवहन मंत्री से की मुलाकातरोड एक्सीडेंट में अज्ञात व्यक्ति का शव बरामदउद्योग एवं पथ निर्माण मंत्री डॉ दिलीप जायसवाल के प्रभारी मंत्री बनने से भागलपुर के विकास में आयेगी तेज़ी: – डॉ अरविन्द वर्मा, चेयरमैनभाजपा के नए राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के बनने से पार्टी होगी मजबूत: रमेश चौहानआधा दर्जन शराब भट्टियों को किया ध्वसत, पांच हजार लीटर महुआ नष्टप्रबोध जन सेवा संस्थान के द्वारा ठंड से बचने गरीबों और असहायों के बीच किया गया कंबल वितरणसड़क अतिक्रमण मुक्त होने व अवारा पशुओं के कारण वाहन दुर्घटना में होने लगी वृद्धि सिसवा पंचायत के मुखिया तान्या प्रवीण द्वारा कराया गया रक्तदान शिविर का आयोजनरेल आंदोलन के सूत्रधार मुख्य संयोजक मनोज सिंह यादव ने चलवाया हस्ताक्षर अभियानमग विद्वत परिषद देव धाम की बैठक में 2026 के कार्यक्रमों पर मंथन
जमुईबिहारराज्य

द हंगर प्रोजेक्ट स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से हुआ सुकन्या उत्सव कर्यक्रम का आयोजन

जमुई जिला ब्यूरो बिरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

आज दिनांक 07 दिसंबर 2024 को वर्णवाल सेवा सदन झाझा ,जमुई के प्रांगण में द हंगर प्रोजेक्ट स्वयं सेवी संस्था के सहयोग से प्रखण्ड स्तरीय सुकन्या उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें झाझा के दस पंचायतों से 105 किशोरियां भाग लिया|

कार्यक्रम का उदघाटन डाक विभाग से बांच पोस्ट मास्टर केशव कुमार, कामेश्वर कुमार ,जन शिक्षण संस्थान के निदेशक श्री अंशुमन , विकास जी,राकेश कुमार काउन्सलर, राहुल कुमार किशोर किशोरी क्लिनिक के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया।

कार्यक्रम में उपस्थित किशोरियों ने नुक्कड़ नाटक, गीत संगीत, भाषण के माध्यम से बाल विवाह रोकने, कौशल, स्वास्थ्य एवं पोषण का जीवन में महत्व के बारे में जानकारी दिया।

विषय प्रवेश के दौरान द हंगर प्रोजेक्ट के जेंडर एक्सपर्ट प्रमिला कुमारी ने बतलाया कि सुकन्या उत्सव का मुख्य उद्देश्य किशोरियों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बेहतर मंच है।

किशोरियों को जीवन में शिक्षा देकर उन्हें न केवल भावी जीवन के लिए परिपक्व बनाना है, बल्कि उनके उत्साह एवं आत्म विश्वाश में वृद्धि कर उन्हें उच्चस्तरीय नेतृत्व करने के लिए भी तैयार करना है।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए द हंगर प्रोजेक्ट के साथी पिंकी,मति हेंब्रम ने कहा कि इस उत्सव का एक उद्देश्य यह भी है कि समाज यौन और प्रजनन स्वास्थ्य से संबंधित अधिकार का सम्मान करे और उनकी रक्षा में सहयोग करे ताकि बाल विवाह खत्म हो,

कार्यक्रम के अंत में सरकार से किशोरियों ने अपेक्षा भी किया कि सभी हाई स्कूल, + 2 स्कूलों में विषयवार शिक्षक एवं कॉमन रूम हो,

सभी पंचायत में पुस्तकालय एवं बैठने की समुचित व्यवस्था हो ताकि वहां किशोरियों बैठक अखबार एवं किताब का लाभ ले सके हर पंचायत में जगह जगह सोलर लाइट की व्यवस्था हो।

सभी इंटर स्कूलों में सुझाव एवम् शिकायत बॉक्स हो जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति एवं सक्षम पदाधिकारी द्वारा बॉक्स में आए शिकायतों का निवारण हो।

सभी हेल्प लाइन 181,1983,112 का व्यापक प्रचार प्रसार हो सुकन्या क्लब की सदस्या चांदनी, सकीना, सवा परवीन ,जैनब खातून, शांति हेंब्रम, गूंजा आदि ने कहा कि हम बेटियों को गर्भ काल से ही बोझ समाज समझती है।

जबकि बेटा के शादी में सुयोग्य बहु की तलाश की जाती है। लेकिन जब बेटी बोझ रहेगी तो सुयोग्य बहु कहां पाएंगे, हमें ऐसे नकारात्मक सोच वाले लोग की पहचान कर बेटी की महत्व को समझना होगा

Check Also
Close