Monday 20/ 01/ 2025 

Dainik Live News24
गिधा पैक्स गोदाम पर सम्मान समारोह का हुआ आयोजनराष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के रोहतास कार्यकर्ता सम्मेलन सह दही चूड़ा भोज का आयोजनसर्वजन कल्याण संस्थान के तत्वावधान में होगी 101 बेटियों के सामूहिक विवाह आयोजनजन सुराज पार्टी के जिला कार्यालय में जन सुराज विचार मंच की बैठक सम्पन्नपननमा जंगल से एक अज्ञात युवक का शव सोनो पुलिस ने किया बरामदभाजपा नेता सह पूर्व जिला परिषद आनंद कुमार चंद्रवंशी ने प्रेस विज्ञप्ति द्वारा अरवल जिला पदाधिकारी से की न्याय की मांगमहाकुंभ मेला क्षेत्र में सिलेंडर ब्लास्ट, सेक्टर 19 में कई टेंट जलकर हुए खाक, दमकल के साथ NDRF भी मौके पर मौजूदमैनाटाड़ थाने के निरीक्षण के दौरान एसपी ने दिये आवश्यक दिशा-निर्देशसमाहरणालय के पूर्व कार्यालय अधीक्षक स्वo कमलेश्वरी प्रसाद वर्मा गरीबों के मददगार अधिकारी थे:- पूनम देवी यादव, पूर्व विधायकराकांपा ने की दिनारा विधानसभा के कार्यकर्ताओ का सम्मेलन
बिहारराज्यरोहतास

जातिवादी पार्टियों से समाज का कल्याण नहीं होगा: प्रो- रतनलाल

रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट 

दावथ(रोहतास) साहब अम्बेडकर के परिनिर्वाण के बाद, जगजीवन राम ने सरकार में रहते हुए बाबा साहब ने संविधान में,जो प्रावधान किये थे,उसको कार्यांवित कराया था। उक्त बातें दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर रतन लाल ने कही।

परंतु कुछ तथाकथित संगठनों व जातियों ने यह हौवा फैलाया कि अम्बेडकर और जगजीवन राम मे मतभिन्नता थी।परंतु यह सही नहीं है।सारे राजनिति के लोग विधायक एमपी बनने के लिए फिरकापरस्त ताकतों से समझौता कर लेते हैं।

जातिवादी पार्टियों से समाज का कल्याण नहीं होगा।कांग्रेस पार्टी के नेताओं ने देश में ऐसे संस्थान बनाए जिससे लोगों को रोजगार मिले।

प्रो. रतन लाल ने आगे बताया कि दलित पिछड़े समाज के आगे बढ़े लोगों को चाहिए की अपने समाज आर्थिक रुप से कमजोर बच्चों को अपने खर्चे से पढ़ाऐं।

वहीं उन्होने कहा कि ओबीसी व दलित समाज के लोगों को जातिवादी नेता और पार्टी आपस में ही लड़ाकर अपने स्वार्थ हेतु समाज को नुकसान पहुंचाते हैं।

प्रोफेसर रतन लाल ने कई जातिवादी नेताओं को समाज के लिए नुकसानदेह भी बताया।वहीं प्रो. सूरज मंडल ने पिछड़े, दलित व सामान्य वर्ग के आरक्षण पर विस्तृत चर्चा किया।

डिहरी विधायक फते बहादुर सिंह ने आरक्षण और संविधान सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा किया।वहीं विधायक विजय कुमार मंडल,अजित कुशवाहा,अरुण कुमार सिंह ने भी संविधान और समाज के लोगों पर चर्चा किया।

वहीं कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अनिता चौधरी ने दलित ओबीसी समाज को एक रहकर अपने हक के लिए संघर्ष करने का आह्वान किया।

कार्यक्रम में राजेश यादव बीडीसी,मों साजिद, रामनाथ राम,पूर्व डीडीओ, रामबाबु हाजरा,अजय पासवान, धीरज राम, महेंद्र प्रसाद, देवमुनी राम,संजय कुमार, गुलब राम, मोहन प्रसाद, भुलु राम,दयानाथ राम, अयोध्या पास्टर, चंद्रमा पास्टर, विजय विभूति आदि शामिल रहे।अध्यक्षता पूर्व प्रमुख रघुनाथ सिंह व संचालन डा.अरुण कुमार ने किया।

Check Also
Close