रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास)बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले के खिलाफ रविवार को दोपहर 2:00 बजे पश्चिम पट्टी से मुख्य बाजार होते हुए बस स्टैंड पर पहुंच लोगों ने आक्रोश मार्च निकाला। आक्रोश मार्च की शुरूआत पश्चिम पट्टी दुर्गा चौक से होते हुए बस स्टैंड पर आक्रोश मार्च का समापन किया गया।
कार्यक्रम समापन के बाद भाजपा नोखा नगर अध्यक्ष मनोज चंदेल एवं लोजपा प्रदेश सचिव सह पूर्व जिला पार्षद सदस्य रवि शंकर सिंह आक्रोश मार्च में शामिल मनोज चंदेल ने कहा कि बांग्लादेश में हिन्दुओं तथा अन्य सभी अल्पसंख्यकों पर इस्लामिक बांग्लादेश में हिन्दुओं एवं अन्य अल्पसंख्यक अत्याचार के विरोध में केंडल आक्रोश मार्च निकाला गया है।
कट्टरपंथियों द्वारा हमले, हत्या, लूट, आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अमानवीय अत्याचार अत्यंत चिंताजनक है।
दूसरी ओर रविशंकर सिंह ने कहा कि वर्तमान की बांग्लादेश सरकार तथा अन्य एजेंसियां इसे रोकने के जगह केवल मूकदर्शक बनी हुई है। कहा कि इस महत्वपूर्ण समय में हमलोग बांग्लादेश के पीडितों के साथ खड़े होकर अपना समर्थन प्रकट करते हैं।
आक्रोश मार्च में भाजपा नेता जितेन्द्र सिंह,पवन गुप्ता,अजय चतुर्वेदी,संजय केसरी, कमलेश कुमार,मदन प्रजापति , मनोज गुप्ता, अनुराग सिंह मोनु सिंह, सहित सहित काफी संख्या में लोग मौजूद थे।