रोहतास संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
विक्रमगंज ( रोहतास): मुख्यालय के निर्देशानुसार विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल, बिक्रमगंज के विभिन्न पंचायत स्तर पर विद्युत उपभोक्ताओं के सहूलियत हेतु 9 से 14 दिसंबर तक विद्युत विभाग द्वारा विशेष कैंप का आयोजन किया जायेगा।
सहायक विद्युत अभियंता, बिक्रमगंज राज कुमार ने बताया कि सोमवार को आयोजित शिविर में पांचो प्रशाखा के विभिन्न पंचायत स्तर पर आयोजित विशेष कैंप में विद्युत उपभोक्ताओं के विभिन्न शिकायत यथा विद्युत आपूर्ति, स्मार्ट मीटर से संबंधित शिकायत, विद्युत विपत्र सुधार, विपत्र भुगतान, नए विद्युत संबंध, कृषि हेतु विद्युत संबंध, खराब मीटर को बदलने हेतु एवं अन्य प्राप्त आवेदन का त्वरित निष्पादन हेतु उपभोक्ता पहुंचे।
कुछ उपभोक्ताओं का बिजली बिल ऑनस्पॉट सुधार कर दिया गया, जिनके विपत्र में ऑनस्पॉट सुधार संभव नहीं थे उनका आवेदन पत्र ले लिया गया है तथा सात कार्यदिवस में सुधार कर दिया जाएगा।
उक्त शिविर मे उपभोक्ताओं को स्मार्ट प्रीपेड मीटर के सन्दर्भ मे प्रकाश डालते हुए बताया गया की स्मार्ट प्रीपेड मीटर को लेकर किसी भी भ्रान्ति का शिकार न हो। स्मार्ट मीटर एवं नॉर्मल मीटर दोनों एक जैसा है।
खबर लिखने तक विद्युत आपूर्ति अवर प्रमंडल बिक्रमगंज अंतर्गत कुल 43 आवेदन प्राप्त हुए जिसमे कैंप स्थल पर ही 2 आवेदनों का निष्पादन कर दी गयी है।
सहायक विद्युत अभियंता बिक्रमगंज के द्वारा आगे बताया गया की कुल प्राप्त आवेदनों मे प्रशाखा बिक्रमगंज मे 16, दिनारा मे 12, दावथ मे 2, सूर्यपुरा मे 12 एवं संझौली मे 1 आवेदन आये।
विद्युत विपत्र सुधार कैंप मे ख़राब मीटर वाले उपभोक्ता के परिसर का मीटर भी बदला जा रहा है एवं इच्छुक उपभोक्ताओं के द्वारा अपना बकाया राशि भी जमा किया गया।
विद्युत विपत्र सुधार शिविर में जेई बिक्रमगंज नवदीप गोयल, जेई सूर्यपुरा आनंद कुमार, जेई दावथ अर्जुन कुमार, जेई दिनारा विकाश कुमार आदि उपस्थित थे।