
रोहतास दावथ संवाददाता चारोधाम मिश्रा की रिपोर्ट
दावथ (रोहतास) दावथ प्रखंड क्षेत्र के परमानंद कुटीधाम परमेश्वरपुर पयहारी आश्रम मालियाबाग में धूनी जागरण महोत्सव सह स्थापना दिवस पर भव्य भंडारा व भजन किर्तन के साथ प्रसाद का वितरण हुआ।
कार्यक्रम की जानकारी देते हुए,आज्ञानुसार दास उपेंद्र बाबा पयहारी जी ने बताया की श्री श्री 108 त्यागी जी महेश्वरदास पयहारीजी के सानिध्य मे, धूनी जागरण महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया।
वर्ष 2003 में हम सभी इस आश्रम में आए थे उसी के उपलक्ष्य में धूनी जागरण महोत्सव मनाया जाता है।कार्यक्रम की शुरुआत गुरुदेव जी की आरती व पूजन के साथ शुरू हुआ।
उसके बाद त्यागी जी महाराज ने अपने शिष्यों को गुरुवाणी,व सत्संग के माध्यम से संदेश दिया,कि गुरु के बिना ज्ञान अधुरा है।
इस संसार रुपी भवसागर से पार उतारने वाले एक मात्र गुरु हीं है।झुठ बोलने व छल करने वाले व्यक्ति कभी गुरु नही बन सकता। गुरु का स्थान भगवान से भी बड़ा है।
आज कल लोग मोबाइल का दुरुपयोग कर रहे हैं मोबाइल के दुरुपयोग से अपने बच्चों को बचाएं। प्रातः काल उठे और भगवान में श्रद्धा रखें। अपने अंदर स्वयं प्रकाश की ज्योति जलाएं।
वही बिहारी टार्जन के नाम से मशहूर धावक सह पहलवान राजा यादव ने भी परमेश्वरपुरी कुटीधाम आकर पयहारी जी से आशीर्वाद प्राप्त किया। मौके भोजपुरी का उभरता कलाकार गोल्डेन प्रिय सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।